मैं बीजेपी की राजनीतिक आइटम गर्ल हूं : आजम खां

Views : 4388  |  0 minutes read
Ajam Khan

अक्सर अपने बयानो को लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने एक बार फिर ऐसा कुछ कहा है कि वे चर्चा में आ गए हैं। दरअसल हाल ही एक कार्यक्रम के दौरान आजम का कहना था कि वे बीजेपी की राजनीतिक आइटम गर्ल हैं। उनका कहना था, उनके नाम पर उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा गया था और अब उनके नाम पर ही आगामी लोकसभा चुनाव भी लड़ा जाएगा।

मश्वराती काउंसिल (सलाहकार परिषद) की विशेष बैठक में शामिल होने आये आजम खां ने संवाददाताओं से बातचीत में खुद को भाजपा की ‘आइटम गर्ल’ बताते हुए कहा, सारे चुनाव भाजपा मेरे नाम पर ही लड़ती रही है। पिछला विधानसभा चुनाव मेरे नाम पर लड़ा. अब लोकसभा चुनाव भी मेरे ही नाम पर लड़ेगी। मेरा तो यह हाल कर दिया है कि मुझे खुद नहीं पता कि मेरे ऊपर कितने मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। मेरे नाम से कितने सम्मन और वारंट जारी कर दिए गए हैं, मैं तो बस उन्ही मुकदमों की पैरवी करता घूमता रहता हूं।’

साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास कोई सम्पत्ति नहीं है। उनका सिर्फ एक बैंक खाता है, जो विधान भवन में स्थित एसबीआई की शाखा में है। इसके सिवा अगर देश के किसी भी बैंक में उनका कोई खाता मिल जाए तो उनको कुतुबमीनार पर फांसी दे दी जाए। आजम खां ने बताया कि मश्वराती काउंसिल ने निर्णय लिया है कि फिराक में रहने वाली ताकतों को हराने के लिए दलितों, पिछड़ों और कमजोरों को एकजुट करना होगा, तभी इंकलाब आएगा। इसके लिए उन सभी मुद्दों से हटना होगा जिनको लेकर भाजपा देश मे आग लगाना चाहती है।

COMMENT