ऐश्वर्या राय की रिलीज नहीं हो पाई फिल्म का 23 साल बाद यह वीडियो हो रहा वायरल, देखिए..

Views : 5846  |  3 minutes read
Aishwarya-Rai-Video-Viral

देश में कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे सुंदर सा लहंगा पहने डांस का अभ्यास करते हुए दिख रही हैं। उनका यह डांस कैमरे में भी कैद हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो करीब 23 साल पुराना है। इसके वायरल होने के पीछे की वजह है कि यह फिल्म आज तक रिलीज नहीं हुई है।

Aishwarya-Rai-Viral-Video

फिल्म ‘राधेश्याम सीताराम’ का बिहाइंड द सीन है वीडियो

ऐश्वर्या राय बच्चन का डांस करते हुए यह बिहाइंड द सीन वीडियो ‘राधेश्याम सीताराम’ फिल्म का है। वायरल हो रहे इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है और ऐश्वर्या डांस कर रही हैं। वीडियो में ऐश्वर्या पर्पल कलर का लहंगा और भारी भरकम गहने पहले नज़र आ रही हैं।

Read More: हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ऑनर ब्लैकमैन ने दुनिया को कहा अलविदा

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। यह वीडियो साल 1997 की एक फिल्म ‘राधेश्याम सीताराम’ का है। किसी वजह से यह फिल्म आजतक रिलीज नहीं हो पाई है। इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा सुनील शेट्टी और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में थे। हालांकि, फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। लेकिन अब इसी फिल्म का ये बिहाइंड द सीन वीडियो दो दशक से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी सोशल मीडिया पर दो खूब देखा जा रहा है। लोगों को ऐश्वर्या रॉय के स्टेप्स बेहद पसंद आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B-jxfMnB-Sd/?utm_source=ig_web_copy_link

COMMENT