साउथ में एक बार फिर दिखेंगी ऐश्वर्या, विक्रम के साथ आएंगी नजर

Views : 2714  |  0 minutes read

ऐश्वर्या राय बच्चन ने जब ब्रेक के बाद फिर से बॉलीवुड में कमबैक का प्लान किया था तो उन्होंने कुछ डिफरेंट सब्जेक्ट्स पर काम करने का मन बनाया था। ‘सरबजीत’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘फन्ने खां’ जैसी मूवीज उन्होंने की लेकिन ये फिल्में उनके कॅरियर को बूस्ट नहीं कर सकीं। ऐश्वर्या ​अब ​भी अपना पुराना वाला स्टारडम पाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इस कड़ी में अब ऐश्वर्या ने एक बार फिर साउथ की ओर कदम बढ़ाया है और अपने फेवरिट डायरेक्टर मणि रत्नम का हाथ थामा है।

Mani ratnam Aishwarya

खबर है कि मणि की आगामी फिल्म में वे ​लीड रोल प्ले करेंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ स्टार विक्रम होंगे। साथ ही फिल्म में विजय सेतुपति, सिम्बु और जयम रवि भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। पहले मणि चाहते थे कि इस फिल्म में महेश बाबू भी अहम भूमिका निभाएं लेकिन किन्हीं कारणों से यह संभव नहीं हो सका।

Vikram

फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से मणिरत्नम, कृष्णमूर्ति कल्कि के नॉवेल पोन्नियिन सेलवन पर काम कर रहे थे। ये एक ऐतिहासिक उपन्यास है। इस उपन्यास में अरुल्मोझी वर्मन की कहानी लिखी गई है। इस उपन्यास को पूरा करने में कृष्णमूर्ति कल्कि को तीन साल लग गए। इसके लिए वो तीन बार श्रीलंका भी गए। जैसे ही उपन्यास पूरा होने की सूचना मणिरत्नम को मिली, उन्होंने फिल्म बनाने की घोषणा कर दी।

COMMENT