ऐश्वर्या राय को टीवी सीरियल ऑडिशन में करना पड़ा था रिजेक्शन का सामना

Views : 10147  |  4 minutes read
Aishwarya-Rai-Bachchan

बॉलीवुड जगत में जब भी अदाओं और खूबसूरती की बात होती है तो हर किसी के दिमाग में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम दौड़ जाता है। मिस वर्ल्ड रह चुकी अभिनेत्री ऐश्वर्या का ग्लैमर अंदाज और टैलेंट हर किसी को आज भी आकर्षित करता है। आज पूरा बॉलीवुड ही नहीं बल्कि, दुनिया भर में करोड़ों फैंस उन्हें पसंद करते हैं। आज 1 नवंबर को ऐश्वर्या राय अपना 49वां बर्थडे मना रही हैं। इस ख़ास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं इनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आप नहीं जानते होंगे..

फिल्मों में आने का कभी नहीं सोचा

ऐश्वर्या राय बच्चन आज भले ही बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में जानी जाती हो और कई हिट फिल्में उनके नाम हैं लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह खुद कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। बचपन से ही वो एक आर्किटेक्ट बनने का सपना देखती थी।

कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को किया रिजेक्ट

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने कॅरियर में लोगों के दिलों में अपनी शानदार अदाकारी से जगह बनाई। उन्होंने आज इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक के बाद एक शानदार फिल्में की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने कॅरियर के शुरूआती दिनों में ऐश्वर्या को कुछ ऐसी फिल्में ऑफर हुई जो बाद में चलकर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। खैर उन फिल्मों को छोड़ने का मलाल आज तक ऐश्वर्या को है। ऐश्वर्या राय ने ‘दिल तो पागल है’ और ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट किए थे।

टीवी सीरियल ऑडिशन में मिला था रिजेक्शन

बहुत ही कम लोग यह जानते होंगे कि ऐश्वर्या राय ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल में भी अपनी किस्मत आजमायी थी। टीवी के शुरूआती ऑडिशन के दौरान ऐश्वर्या को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।

सलमान के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में रही

ऐश्वर्या राय बच्चन की निजी जिंदगी में काफी ऐसे किस्से रहे हैं जिनको लेकर वो लोगों की जुबां पर बनी रहीं। बॉलीवुड के अभिनेताओं साथ उनके अफेयर्स के चर्चों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। सबसे ज्यादा चर्चा में उनका सलमान खान के साथ रिलेशन रहा।

फिल्म सेट पर बढ़ी थीं अभिषेक से नजदीकियां

सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या की जिंदगी में अभिषेक आए। डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म ‘उमराव जान’ के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए। दोनों घंटों एक साथ समय बिताते थे। ऐसा ही एक वाक्या हुआ जब अभिषेक और ऐश्वर्या की इस लापरवाह हरकत से परेशान होकर जेपी दत्ता ने गुस्से में आकर फिल्म के सेट पर ऐश्वर्या के लिए डिजाइन किए गए कॉस्ट्यूम फाड़ दिए थे।

नीता अंबानी को मुकेश ने ट्रैफिक सिग्नल पर शादी के लिए किया था प्रपोज, ऐसी है लव स्टोरी

COMMENT