ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर की 21 साल पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Views : 5645  |  3 minutes read
Ranbir-Kapoor-and-Aishwarya-Rai-Bachchan

देश में लॉकडाउन के बीच फिल्म ​स्टार्स इनदिनों सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नज़र आ रहे हैं। इस दौरान कई स्टार्स ने अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर की है। वर्षों पुरानी ये थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। अब ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर दो दशक पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई थी। फोटो में ये दोनों काफ़ी यंग लग रहे हैं।

Ranbir-Kapoor-and-Aishwarya-Rai-Old-Photo

फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ के दौरान की है फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर की वायरल हो रही यह तस्वीर 21 साल पुरानी है। माना जाता है कि उस वक्त भी रणबीर और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री कमाल की थी। मशहूर लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी ने कुछ समय पहले यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो कि अब एक बार फिर से वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ के दौरान की है। फोटो अमेरिका में ली गई थी।

इस फिल्म से रणबीर कपूर के पिता और एक्टर ऋषि कपूर ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया था। फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। आ अब लौट चलें की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर इसमें बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम संभाल रहे थे। वर्ष 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म के डायलॉग्स रूमी जाफरी ने लिखे थे। उस वक्त रणबीर कपूर करीब 17 साल के थे और ऐश्वर्या राय 25 साल की हो चुकी थीं।

Read More: मदद के लिए फिर आगे आए अक्षय, बीएमसी को इतने करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनेता रणबीर कपूर के साथ में फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम कर चुकी है। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या और रणबीर के बीच फिल्माए गए इंटीमेट सीन उस दौरान अखबारों की सुर्खियां बने थे।

COMMENT