वोडोफोन को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने इस प्लान में किया बदलाव

Views : 3349  |  0 minutes read
airtel

सभी टेलीकॉम कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए जहां रोजाना नए आॅफर्स लांच कर रही हैं, तो वहीं अपने मौजूदा प्रीपेड प्लान्स में बदलाव भी कर रही हैं, जिससे वो ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर सकें। इसी सिलसिले में वोडाफोन ने हाल ही में अपने 169 रुपये के प्रीपेड प्लान की शुरूआत की थी। साथ ही कंपनी ने 199 और 399 रुपये वाले प्लान में बदलाव भी किया था।

वोडोफोन को टक्कर देते हुए अब एयरटेल ने भी अपने 199 रुपये के प्लान में बदलवा किया है। एयरटेल के 199 रूपये वाले प्रीपेड रिचार्ज में ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। जिसमें वो अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा पा सकते है, वो भी बिना किसी एफयूपी के। इसके अलावा अब उन्हें 1.4 जीबी की जगह प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस भी मिलेंगें।

airtel

वहीं अगर बात वोडाफोन की करें तो अपने 199 रुपये के प्रीपेड प्लान में वोडाफोन 1.5 जीबी डेटा देता है। जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए कुल 42 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। मगर बता दें कि एयरटेल के विपरीत वोडाफोन अपने आउटगोइंग कॉल्स पर भी FUP लगा रहा है।

वोडाफोन के इस आॅफर के तहत ग्राहकों को 250 मिनट की डेली कॉल मिनट मिलती है, जबकि एक हफ्ते में कुल 1000 मिनट मिलते हैं। वहीं एक बार FUP खत्म होने पर यूजर्स को 1.2 पैसे पर सेकेंड की दर से चार्ज देना होगा और एक मिनट के लिए 1 रुपया चार्ज लगेगा। दूसरी ओर डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 50 पैसे प्रति MB हो जाएगी।

COMMENT