अपने नए ग्राहकों के लिए एयरटेल ने लांच किया 76 रूपये का रीचार्ज प्लान

Views : 3624  |  0 minutes read
bharti-airtel

टेलीकॉम कंपनी Airtel पर इन दिनों अपनी मिनिमम रिचार्ज पॉलिसी के चलते कई ग्राहक खाने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में कम्पनी ने हाल ही में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत सिर्फ 76 रुपये है, जिसमें युजर्स को डाटा के साथ—साथ टॉक टाइम भी मिलेगा।

Airtel के इस 76 रुपये के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 26 रुपये का टॉक टाइम के साथ 100 एमबी डाटा भी दिया जा रहा है। यह डाटा 2जी/ 3जी और 4जी सेवा के रूप में मिलेगा। ये प्लान 28 दिनों के लिए वैलिड होगा। यूजर्स माय एयरटेल एप और Airtel की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ये प्लान खरीद सकते हैं।

airtel

हालांकि, इस प्लान का लाभ सिर्फ वो ही ग्राहक उठा सकते हैं, जिन्होने एयरटेल का नया सिम कार्ड खरीदा है। वहीं, बीते साल सितंबर महीने में भी Airtel ने कुछ प्लान्स पेश किए थे। इन प्लान्स की कीमत 178, 229, 344, 495 और 559 रुपये थी। ये सभी प्लान्स भी एयरटेल के पहले सब्सक्राइबर्स के लिए ही थे।

कंपनी 178 रुपये के रिचार्ज प्लान में एक जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैलिडिटी दे रही थी। इसके अलावा 599 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पतिदिन 1.4 जीबी डाटा और 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस रोजाना दिए जा रहे हैं।

COMMENT