वायु सेना के नए उप-प्रमुख बने एयर मार्शल विवेक राम चौधरी, पदभार किया ग्रहण

Views : 2682  |  3 minutes read
Vivek-Ram-Chaudhari-IAF

भारतीय वायु सेना के नए उप-प्रमुख यानि वाइस चीफ की नियुक्ति हो गई है। एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने गुरुवार को भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ के तौर पर पदभार ग्रहण किया। वीआर चौधरी ने उप-प्रमुख पद पर एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा की जगह ली। इससे पहले उन्हें भारतीय वायु सेना के मुख्यालय पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर्स’ दिया गया।

पश्चिमी वायु कमान के कमांडर-इन-चीफ थे चौधरी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एयर मार्शल विवेक राम चौधरी अभी तक भारतीय वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान (डब्ल्यूएसी) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे। मालूम हो कि वायुसेना की इस कमान के पास संवेदनशील लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में देश के वायु क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

एयर मार्शल चौधरी ने अपने अब तक के लगभग 38 वर्षों के डिफेंस करियर में वायु सेना के विभिन्न लड़ाकू व प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं। जानकारी के अनुसार, इंडियन एयरफोर्स के नए वाइस चीफ वी.आर. चौधरी मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के परिचालन उड़ान समेत 3800 घंटे से अधिक के उड़ान का अनुभव रखते हैं।

केंद्रीय कैबिनेट ने 16 राज्यों के गांवों तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए 19,401 करोड़ की फंडिंग को दी मंजूरी

COMMENT