लॉकडाउन की वजह से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में काफी दिनों से फंसे हुए भारतीयों को वापस अपने देश भारत लाने के लिए गुरूवार को एयर इंडिया के दो विमान केरल से रवाना हुए। आज देर रात तक इन विमानों में भारतीय वापस अपने देश लौटेंगे।
पहला विमान दोपहर में हुआ रवाना
प्राप्त जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईई) का पहला विमान गुरूवार दोपहर करीब साढे बारह बजे कोचीन इंटरनैशनल एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए रवाना हुआ जो दोपहर तीन बजे अबू धाबी हवाई अड्डे पहुंचा गया और यह विमान आज रात नौ बजकर 40 मिनट पर भारत रवाना होगा जिसमें 177 व्यस्क व 4 नवजात बच्चे हैं।
दूसरा विमान रात इतने बजे लौटेगा भारत
इधर एयर इंडिया का दूसरा विमान भी गुरूवार दोपहर करीब एक बजे रवाना हुआ जो शाम 5 बजे दुबई से फंसे हुए यात्रियों को लेकर रवाना हुआ और आज रात साढे दस बजे कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंच जाएगा।