एयर एशिया की फ्लाइट को करनी पड़ी आपात लैंडिंग, यात्रियों को लेकर जयपुर से हैदराबाद जा रहा था विमान

Views : 4033  |  3 minutes read
Air-Asia-Flight

हाल में पाकिस्तान में एक बड़ा हवाई हादसा हुआ था, जिसमें करीब सौ लोगों को जान चली गईं। इसके कुछ दिन बाद ही मंगलवार को जयपुर से हैदराबाद जा रहे एयर एशिया के एक विमान को आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, एयर एशिया की एक फ्लाइट को ईंधन से जुड़ी समस्या के कारण हैदराबाद एयरपोर्ट पर पूरी तरह से आपात लैंडिंग करनी पड़ी। जयपुर से हैदराबाद जा रहे इस विमान में कुल 70 यात्री सवार थे।

करीब दो माह बाद देश में हवाई सेवा शुरू

देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए पिछले करीब दो माह से लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसके कारण घरेलू विमान सेवाएं भी बंद पड़ी थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए घरेलू विमान सेवाओं को सोमवार 25 मई से बहाल किया। हालांकि, फिलहाल हर शहर के लिए न्यूनतम उड़ानें तय की गई हैं। चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित पश्चिम बंगाल में 28 मई से उड़ानों का परिचालन शुरू होगा।

Read More: दो भारतीय सांसदों के ताइवान की राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होने से भड़का चीन

सरकार की नई गाइडलाइन के तहत हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कई नए नियम भी तय किए गए हैं। इन नियमों के मुताबिक, हवाई सेवा लेने वाले यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य रूप से इंस्टाल होना चाहिए। वहीं, हर एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई है। कई राज्यों ने हवाई यात्रियों को 14 दिन क्वारंटीन में रखने का भी नियम भी लागू कर रखा है। बता दें, घरेलू उड़ानों के परिणामों को देखते हुए ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी।

COMMENT