प्रधानमंत्री मोदी “गटर लेवल” की राजनीति कर रहे हैं – कांग्रेस नेता अहमद पटेल

Views : 4491  |  0 minutes read

राफेल जैसा ही एक घोटाला और है जो कितने ही सालों से कई नेताओं के गले की फांस बना हुआ है। इसका नाम है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, जी हां, हाल में ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी एक चार्जशीट से कुछ और खुलासे किए हैं जिनके बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल का नाम सामने आया है। इस मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने इससे पहले भी कई अहम खुलासे किए थे।

खुलासा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए अहमद पटेल पर निशाना साधा जिसका पलटवार करते हुए पटेल ने मोदी पर नीचे स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया।

अहमद पटेल बोले, “नरेंद्र मोदी को सब जानते हैं, वो गटर लेवल की राजनीति करते है, उनके बोलने से ऐसे लगता है जैसे कोई गांव का मुखिया बोल रहा हो या किसी देहात में कोई म्यूनिसिपलिटी पॉलिटिक्स कर रहा हो”।

आरोपों को लेकर पटेल का कहना था कि अभी मामले की जांच चल रही है। आने वाले समय में अगर मेरे खिलाप कोई आरोप साबित होते हैं तो या मुझे दोषी पाया जाता है तो मैं फांसी पर चढ़ने को भी तैयार हूं।

इससे आगे चुनावी माहौल पर कहावत के जरिए तंज कसते हुए पटेल का कहना था कि यह कहावत आपने सुनी ही होगी कि एक चोर को हर कोई चोर ही नजर आता हैं। ठीक वैसे ही चौकीदार और उनके शागिर्दों ने बिना किसी सबूत के गलत जगह हाथ डाला है, नोटबंदी और राफेल के दलाल अब ज्यादा दिन नहीं बच सकते हैं। जनता सबक सीखाकर रहेगी।

सरकार को घेरते हुए पटेल बोले कि अब किसी भी प्रकार की कोई तिकड़मबाजी काम नहीं करेगी। अब सरकार मुद्दों से नहीं बच  सकती है। जनता अब जवाब मांग रही है कि रोजगार कहां हैं? किसान क्यों परेशान हैं? व्यापारी क्यों बेहाल हैं?

वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग

इधर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग रखते हुए कहा है कि राहुल गांधी के वायनाड नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी आचार संहिता का उल्लंघन है।

COMMENT