लीड एक्ट्रेस के बाद इस एक्टर ने भी छोड़ा शो, जानिए क्या होगा आगे

Views : 4458  |  0 minutes read
silsila badalte rishton ka

दोस्ती और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित कलर्स का पॉपुलर शो ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ इन दिनों कई तरह के उतार—चढ़ाव से गुज़र रहा है। इस शो में कई तरह के ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो में 6 साल का लीप आया है। जिसके बाद कुणाल मौली को तलाक देने के बाद नंदनी से शादी कर चुका है।

वहीं हाल ही में अपने किरदार को दर्शकों से मिल रही नेगेटिव प्रतिक्रिया को देखते हुए लीड एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने इस शो को अलविदा कह दिया था। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि अब उनकी जगह शो में कौनसी एक्ट्रेस आएंगी। वही अब खबर आ रही है कि सीरियल में नंदिनी के पति का किरदार निभाने वाले अभिनव शुक्ला ने भी शो छोड़ दिया है।

abhinav's instagram post
abhinav’s instagram post

अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए सभी फैंस को इस बात की जानकारी दी। शो के पहले दिन की पिक्चर शेयर करते हुए उन्होने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा। दूसरी तरफ ये कहा जा रहा है कि अब शो में बिदाई फेम एक्टर किंशुक महाजन की एंट्री होने वाली है, जो कि मौली की जिंदगी में दस्तक देंगें।

kinshuk mahajan
kinshuk mahajan

इस शो ने काफी अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन काफी समय ये अपने स्टोरी कंटेंट को लेकर दर्शकों की तीखी प्रतिक्रिया झेल रहा है। ऐसे में ये खबरें भी आईं थीं कि ये शो जल्द ही आॅफएयर भी हो सकता है। हालांकि एक्टर्स ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार कर दिया है। शो में दृष्टि धामी, शक्ति अरोड़ा और अदिति शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

COMMENT