टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने के बाद भावुक होकर यह बोले जड़ेजा, राहुल और पांड्या!

Views : 5088  |  0 minutes read
chaltapurza.com

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में बारिश के कारण मंगलवार और बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया अपने प्रतिद्वंदी न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल खेलने का मौंका गंवा दिया। टूर्नामेंट के लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया के सेमीफाइनल में बाहर होने से हर कोई दुखी है। टीम इंडिया के फैंस के साथ ही खुद भारतीय खिलाड़ी भी इसे दिल और सपना टूटने वाली हार बता रहे हैं। हार के बाद भारतीय विश्व टीम के सदस्य हार्दिक पांड्या, के. एल. राहुल और रविंद्र जडेजा ने भावुक होकर ट्वीटर पर पोस्ट व तस्वीरें शेयर की हैं। आइए जानते हैं इन तीनों खिलाड़ियों ने कैसे अपनी भावनाएं जाहिर की..

chaltapurza.com

तीनों क्रिकेटरों ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

इस विश्व कप में पहली बार बल्लेबाजी का मौका मिलने पर सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस खेल ने मुझे सिखाया है कि हर बार गिरने के बाद फिर से कैसे खड़ा हुआ जाता है। जिन फैंस के प्यार और विश्वास को मैंने अपनी प्रेरणा बनाई है उनके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आप लोगों के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत धन्यवाद। आप लोग विश्वास बनाए रखें.. मैं अंतिम सांस तक अपना बेस्ट देते रहूंगा। सभी को बहुत प्यार’

के. एल. राहुल ने अपनी एक ट्वीटर पोस्ट में दो फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह वाकई दिल तोड़ देने वाला है, हमारा सपना यहीं खत्म हो गया। एक टीम और एक देश के तौर पर हम पिछले 6 हफ्तों से पूरी मजबूती से खड़े रहे। सभी को हमारी हौंसला अफ़जाई के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया और ढेर सारा प्यार।’

Read: राजेंद्र कुमार को भूतिया बंगले में रहने से मिली थी अपार सफ़लता, पूरी कहानी बड़ी दिलचस्प है!

पांड्या ने अपने पहले विश्व कप की यादें शेयर की

हार्दिक पांड्या ने ट्वीट करते हुए दो तस्वीरें शेयर की और लिखा- ‘ये हैं यादें.. कभी ना खत्म होने वाली यादें। यह मेरा पहला विश्वकप था और उस तरह से खत्म नहीं हुआ जैसे मैं चाहता था। लेकिन इसने मुझे बहुत से इमोशन्स और कभी ना भूलने वाले सबक दिए, जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा। इस खास टीम के सभी सदस्यों के साथ उन सारे फैंस को थैंक्स जिन्होंने हमें सपोर्ट किया। आपके बिना हम कुछ भी नहीं हैं।’

COMMENT