अपनी पहली घरेलू सीरीज भारत में आयोजित करेगा अफगानिस्तान, ये रहेगा कार्यक्रम

Views : 2571  |  0 minutes read

टेस्ट क्रिकेट में एंट्री लेने वाले दो नए देश अफगानिस्तान और आयरलैंड 2019 में भारत की धरती पर एक पूरी सीरीज खेलेंगे। 3 टी-20, 5 वनडे और एक टेस्ट वाली इस सीरीज का कार्यक्रम जारी हो गया है जिसके सभी मैच उत्तराखंड के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। देहरादून अफगानिस्तान का दूसरा घरेलू मैदान भी है।

कार्यक्रम के अनुसार इस द्विपक्षीय सीरीज का आगाज अगले साल फरवरी मार्च में होगा जहां आयरलैंड की टीम अफगानिस्तान के साथ 23 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक तीन मैचों की टी-20 सीरीज, दो मार्च से लेकर 12 मार्च तक पांच मैचों की वन-डे सीरीज और 17 से लेकर 21 मार्च तक एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी।

अफगानिस्तान और आयरलैंड के लिए ये दूसरा टेस्ट मैच ही होगा। इससे पहले अफगानिस्तान ने अपना टेस्ट पदार्पण इस साल ही जून के महीने में बेंगलुरू में मेजबान भारत के खिलाफ खेला था, जहां अफगानिस्तान को पारी और 262 रन से करारी मात खानी पड़ी थी। वहीं आयरलैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच इस वर्ष पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में खेला था जहां उसे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

ये रहेगा सीरीज का कार्यक्रम:

23 फरवरी: पहला टी-20
24 फरवरी: दूसरा टी-20
26 फरवरी: तीसरा टी-20

2 मार्च: पहला वन-डे
4 मार्च: दूसरा वन-डे
7 मार्च: तीसरा वन-डे
9 मार्च: चौथा वन-डे
12 मार्च: पांचवा वन-डे

17-21 मार्च: एकमात्र टेस्ट

COMMENT