एडिलेड टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद के अलावा एक नया कारनामा भी किया है। आॅस्ट्रेलिया को उसी के घर में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा की गई स्लैजिंग का शिकार होना पड़ा। एडिलेड टेस्ट में पूरी तरह आॅस्ट्रेलिया पर हावी रही टीम इंडिया ने कंगारूओं को पहली बार अपनी ओर से स्लैजिंग का स्वाद चखाया।
इस नई परंपरा की शुरूआत 21 साल के विकेटकीपर ऋषभ पंत द्वारा शुरू की गई जहां उन्हें अपने कप्तान विराट कोहली का बखूबी साथ मिला।
कप्तान कोहली का दिखा अलग ही अंदाज:
A Test victory in South Africa
A Test victory in England
A Test victory in AustraliaA special 2018 for Indian cricket team under Virat Kohli! #AdelaideTest #AusvInd ..Indians current feeling pic.twitter.com/qzl4eQqfeH
— Hj (@HJanagama) December 10, 2018
पंत ने विकेटों के पीछे से आॅस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को खूब छेड़ा जिससे वो अतिरिक्त दबाव महसूस भी करने लगे। स्टंप्स पर लगे माइक से पंत की लगातार आॅस्ट्रेलियाई आॅलराउंडर पैट कमिंस को स्लैज किए जाने की हरकतें सुनी और देखी जा रही थी। पंत ने लगातार कमिंस को बोले जा रहे थे कि ‘यहां खेलना आसान नहीं है, हमारी गेंदबाजी खराब है तुम शॉट मारो’ पंत यहीं नहीं रूके उन्होनें आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से कहा कि ‘यहां हर कोई पुजारा नहीं है जो देर तक टिक जाएगा’।
Keep the volume up and listen to Rishabh Pant carry the commentary for an entire over!
Gavaskar not impressed though! 'Say anything you want to your teammates, not to the opposition,' he says. 🤔#AUSvINDpic.twitter.com/vZEWjhixwp
— The Field (@thefield_in) December 10, 2018
पंत द्वारा शुरू की गई स्लैजिंग को ट्विटर पर फैन्स द्वारा मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। कुछ लोगों ने पंत की आलोचना की तो कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की। बता दें कि इस मैच की दूसरी पारी में पंत द्वारा नाथन लॉयन का कैच छोड़ना सबसे महत्वपूर्ण रहा क्योंकि लॉयन ने आॅस्ट्रेलिया को जिताने में अंत तक संघर्ष किया। बहरहाल भारत ने 31 रनों से ये टेस्ट मैच जीत लिया है।
पंत एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले पहले भारतीय बने
एडिलेड टेस्ट में ऋषभ पंत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो ऐसे पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होनें एक मैच में सर्वाधिक 11 कैच पकड़े हैं उनसे पहले रिद्धिमन साहा 10 के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था।
यदि पंत इस मैच में एक और कैच पकड़ लेते तो वो विश्व रिकॉर्ड तोड़ने में भी कामयाब हो जाते। उन्होनें अब जैक रसैल और एबी डीविलियर्स की बराबरी कर ली है।