एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म ‘नटखट’ इस दिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़

Views : 3862  |  3 minutes read
Vidhya-Balan-Movie-Natkhat

कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में पिछले दो माह से लागू लॉकडाउन के चलते बनकर तैयार कई बॉलीवुड फिल्मों रिलीज़ नहीं हो सकीं। इनमें से अब कई फिल्मों की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की तैयारी हो चुकी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म ‘नटखट’ को डिजि​टल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। कोरोना काल में डिजि​टल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। उनकी बहुतप्रतीक्षित फिल्म ‘शकुंतला देवी’ भी सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं होगी।

Vidhya-Balan-Movie-Natkhat

यूट्यूब पर देखने को मिलेगी विद्या की नई फिल्म

एक्ट्रेस विद्या बालन की अगली फिल्म नटखट जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज़ की जाएगी। ‘वी आर वन: ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल’ में डिजिटल प्रीमियर के लिए चुनी गई फिल्म ‘नटखट’ का प्रीमियर 2 जून को होगा। शान व्यास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को उन्होंने अनुकंपा हर्ष के साथ मिलकर लिखा है। विद्या बालन ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है, साथ ही उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है।

विद्या बालन का कहना है, ‘कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से जहां एक ओर दुनिया के सभी फेस्टिवल्स रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में ‘वी आर वन’ जैसा डिजिटल फेस्टिवल दर्शकों और निर्माताओं के लिए एक आशा बनकर सामने आया है। मैं बड़ी खुश और उत्साहित हूं कि हमारी फिल्म को इस प्लेटफॉर्म पर दिखाया जा रहा है। फिल्म ‘नटखट’ एक बहुत ही ख़ास फिल्म है, क्योंकि इस समय में ऐसी फिल्में देखना बहुत जरूरी है। सबसे अच्छी बात है कि यह फिल्म एक ख़ास संदेश भी देती है।’

Read More: ‘मिस्टर इंडिया’ को पूरे हुए इतने साल, इमोशनल होकर अनिल कपूर ने किया ये पोस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, विद्या बालन पिछले साल दक्षिण की राजनीति के सितारे रहे एन टी रामाराव की बायोपिक, ‘मिशन मंगल’ और ‘पिंक’ की रीमेक में दिखी थीं। उनका फिल्मी कॅरियर पिछले साल उतार चढ़ाव से भरा रहा। लेकिन इसके बावजूद विद्या बालन का जोश बरकरार है।

COMMENT