बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का शनिवार को फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी। उनके इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने प्रतिक्रिया दी, जिसके कुछ समय बाद उर्वशी का हैक फेसबुक अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। उर्वशी रौतेला के फेसबुक अकाउंट को हैक करने वाले हैकर ने कुछ अश्लील पोस्ट भी शेयर की थीं, जिन्हें अब हटा दिया गया है।
साइबर पुलिस की मदद से रिकवर हुआ अकाउंट
इससे पहले उर्वशी रौतेला ने शुरुआत में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मेरा फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है, कृपया किसी भी संदेश या पोस्ट का जवाब न दें, क्योंकि यह मेरे या मेरी टीम द्वारा नहीं किया गया है।’ एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया दीं। मुंबई पुलिस ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘हमने आपकी शिकायत साइबर पुलिस को भेज दी है।’
इसके बाद उर्वशी रौतेला ने पुलिस का एक और ट्वीट करते हुए मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अब हैकर उनसे ढेर सारे रुपए की मांग कर रहा है। हालांकि, कुछ देर बाद ही उर्वशी का हैक फेसबुक अकाउंट रिकवर कर लिया गया। अपना एफबी अकाउंट रिकवर होने के बाद उन्होंने फेसबुक पर सभी का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि वह अपने अकाउंट पर वापस आ गई हैं।
Read More: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां का निधन, जयपुर में ली अंतिम सांस
उर्वशी रौतेला ने लिखा, ‘फेसबुक और आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अंत में वापस आ गई हूं!!! उनकी इस पोस्ट पर उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। गौरतलब है कि हिंदी फिल्मों की अदाकारा, डांसर और मॉडल उर्वशी रौतेला को अपने फेसबुक अकाउंट के हैक होने के बारे में उस समय पता चला था, जब उनके अकाउंट से कुछ अश्लील सामग्री पोस्ट की गई। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए अपना फेसबुक अकाउंट हैक हो जाने की जानकारी साझा कीं।