अभिनेत्री रेखा ने गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ फिल्मों में आने का लिया था फैसला

Views : 7196  |  3 minutes read
Actress-Rekha-Biography

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस रेखा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रेखा का कोई सानी नहीं है। सिनेमा जगत में अभिनेत्री रेखा को एक ऐसी सदाबहार अभिनेत्री के रूप में पहचाना जाता है, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से कई दशक तक करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज किया। रेखा की असल जिंदगी भी बेहद फिल्मी रही। बेहद कम समय में शोहरत हासिल करने के बावजूद रेखा आज भी अकेली है। बॉलीवुड अभिनेत्री भानुरेखा गणेशन उर्फ रेखा आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास अवसर पर जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुने किस्से…

Actress-Rekha

तमिल अभिनेता-अभिनेत्री के घर हुआ जन्म

अभिनेत्री रेखा का जन्म वर्ष 1954 में तमिलनाडु के चेन्नई में तमिल अभिनेता जेमिनी गणेशन के घर हुआ था। उनके पिता जेमिनी गनेशन और मां अभिनेत्री पुष्पावली उस दौर के जाने माने कलाकार थे। घर में फिल्मी माहौल होने के कारण रेखा का झुकाव भी एक्टिंग की तरफ हो गया। रेखा की स्कूली पढ़ाई चेन्नई के चर्च पार्क कॉन्वेंट से हुई। घर की आर्थिक हालत सही नहीं होने के कारण रेखा ने पढ़ाई छोड़ फिल्मों में आने का निर्णय लिया।

60 के दशक में हुई फिल्मी करियर की शुरुआत

रेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1966 में आई तेलुगु फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ की। इस फिल्म से रेखा ने बतौर बाल कलाकार एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। बतौर हिरोइन रेखा ने वर्ष 1969 में आई कन्नड़ फिल्म ‘ऑपरेशन जैकपाट नल्ली सीआईडी 999’ से डेब्यू किया था। जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। इसी साल रेखा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘अनजाना सफर’ से डेब्यू किया। इसे विवादों के कारण ‘दो शिकारी नाम से रिलीज किया गया था। वर्ष 1970 में अभिनेत्री रेखा की बॉलीवुड फिल्म ‘सावन भादो’ रिलीज हुई, जिसे उनके करियर का टर्निंग पॉइंट माना जाता है।

दरअसल, इस फिल्म से ही रेखा बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री अपनी धाक जमाने में कामयाब हुईं। इस फिल्म को उनकी डेब्यू फिल्म माना जाता है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल साबित हुईं। इस फिल्म की कामयाबी के बाद अभिनेत्री रेखा ने ‘रामपुर का लक्ष्मण’, ‘कहानी किस्मत की’, ‘प्राण जाए पर वचन ना जाए’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया। इस फिल्म के बाद रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘दो अंजाने’ की, जिसमें उनकी एक्टिंग को बेहद सराहना मिलीं। इसके बाद फिल्म ‘घर’ आई जो रेखा के करियर में मील का पत्थर साबित हुईं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को ना सिर्फ दर्शकों को बल्कि क्रिटिक्स को खूब पसंद आईं।

ये हैं रेखा की कुछ बेहतरीन फिल्में

अपने सिने करियर में अभिनेत्री रेखा ने 180 फिल्मों से ज्यादा में काम किया हैं। उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘मुकद्दर का सिंकंदर’, ‘निशान’, ‘अगर तुम ना होते’, ‘नमक हराम’, ‘प्राण जाए पर वचन ना जाए’, ‘खूबसूरत’, ‘सिलसिला’, ‘उमराव जान’, ‘धर्मा’, ‘कहानी किस्मत की’, ‘गंगा की सौगंध’, ‘धर्मात्मा’, ‘खून पसीना’, ‘सुहाग’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘भ्रष्टाचार’, ‘खून भरी मांग’, ‘फूल बने अंगारे’, ‘बुलंदी’, ‘जुबैदा’, ‘इजाजत’, ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘खिलाडि़यों का खिलाड़ी’, ‘आस्था’, ’लज्जा’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘कोई मिल गया’, ‘क्रिश’, ’सुपर नानी’, ‘शमिताभ’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

Actress-Rekha

जब रेखा ने अपनी शादी को नकार दिया

अभिनेत्री रेखा की शादीशुदा जिंदगी भी काफी चर्चित रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ष 1973 में रेखा की अभिनेता विनोद मेहरा संग शादी की खबरें सामने आई थी। हालांकि, इस खबर का रेखा ने सिरे से खंडन किया था। इसके अलावा रेखा ने वर्ष 1990 में दिल्ली के कारोबारी मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद ही मुकेश ने सुसाइड कर लिया था।

Actress-Rekha

फिल्मी दुनिया से शोहरत मिलने के बावजूद रेखा अपनी जिंदगी में अकेली हैं। ताउम्र रेखा सच्चे प्यार की तलाश करती रहीं। भले ही रेखा की जिंदगी में कई पुरुष आए, मगर जिंदगी के इस पड़ाव में भी रेखा अकेली हैं। कहा जाता है कि उन्हें जिंदगी में हमेशा एक सच्चे प्यार की कमी रहीं। हालांकि, रेखा की मांग का सिंदूर आज भी लोगों के लिए एक पहेली बना हुआ है।

पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी की पांच साल भी नहीं टिक पाईं शादी, इसलिए लेना पड़ा तलाक़

COMMENT