नुसरत जहां ने निखिल जैन से शादी को बताया अमान्य, प्रेग्नेंसी पर पति ने कहा बच्चा उनका नहीं

Views : 3547  |  3 minutes read
Actress-Nusrat-Jahan-Divorce

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां और उनके पति कारोबारी निखिल जैन के बीच पिछले दिनों रिश्ते में अनबन की चर्चाएं थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि नुसरत अपने पति निखिल से अलग रह रही हैं। अब खुद अभिनेत्री ने ही अपने रिश्ते को लेकर खुलासा कर दिया है। दूसरी तरफ, अभिनेत्री नुसरत जहां का नाम बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ जुड़ रहा है। ऐसी खबरें हैं कि नुसरत और यश के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। बताया जा रहा है कि नुसरत और यश हाल ही में राजस्थान ट्रिप पर साथ ही थे। उन्होंने ना केवल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, बल्कि एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट भी किया।

नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की खबरों से मची खलबली

पिछले दिनों ही अभिनेत्री नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई थीं, जिसपर उनके पति निखिल जैन ने कहा था कि उन्हें नुसरत के गर्भवती होने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो वो बच्चा उनका नहीं है। वो दोनों छह महीने से साथ नहीं हैं। इसके बाद अब नुसरत जहां ने कहा है कि निखिल जैन संग उनकी शादी मान्य नहीं है। इसलिए तलाक लेने का सवाल ही नहीं उठता। नुसरत ने स्टेटमेंट जारी कर कई खुलासे किए हैं। अभिनेत्री साल 2019 में बिजनसमैन निखिल जैन से तुर्की जाकर शादी की थी। उस वक्त दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं।

हमारी शादी वैलिड नहीं, ए​क लिव-इन रिलेशनशिप है: नुसरत

नुसरत जहां ने अपने एक बयान में कहा है, ‘एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार हमारी शादी अमान्य है। इसके अलावा, क्योंकि ये दो अलग-अलग धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी थी, इसलिए भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। कानूनी तौर पर यह शादी वैलिड नहीं है, बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है।’

अभिनेत्री नुसरत जहां ने आगे कहा, ‘हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, मैं अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी। जो कुछ भी मेरा था अभी भी उसके (निखिल जैन) पास है। मुझे यह बताने में दुख हो रहा है कि मेरे पुश्तैनी गहने जो मेरे परिवार वालों ने मुझे तोहफे में दिया था, वो सब निखिल के पास हैं।’

जूही चावला की 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ याचिका खारिज, HC ने लगाया 20 लाख का जुर्माना

COMMENT