माता की चौकी के साथ शुरू हुई टी.वी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की शादी की रस्में

Views : 6165  |  5 min. read

टी.वी धारावाहिक ‘शक्ति’ में प्रीतो का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री काम्या पंजाबी10 फरवरी को  शलभ डांग के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ‘माता की चौकी’ के साथ शादी की रस्में शुरू हो गई हैं।

काम्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह गुलाबी साड़ी के साथ कॉन्ट्रास ब्लाउज पहने  बहुत सुंदर लग रही है। झुमके और नेकलेस के साथ होने वाली दुल्हन  बिल्कुल परफेक्ट लग रही हैं। अपनी शादी को लेकर खासी एक्साइटेड हो रही काम्या ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा,’और #shubhmangalkasha उत्सव की शुरुआत, जय माता दी।’

https://www.instagram.com/p/B8ME4NfjI_C/?utm_source=ig_embed

कुछ दिनों पहले काम्या ने मस्ती से भरी अपनी बैचलर पार्टी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। पार्टी के दौरान काम्या ने लाल लहंगे के साथ एक ब्लैक टॉप पहना था। अपने लुक को चार चांद लगाने के लिए काम्या ने टॉप नॉट बन के साथ गजरा, गले में चोकर सेट और पैरो में स्नीकर पहने थे।

https://www.instagram.com/p/B8B7O6vDi4r/

काम्या की शादी से पहले की रस्में – हल्दी, मेहंदी और संगीत – 9 फरवरी को होंगी, इसके बाद 11 फरवरी को एक ग्रैंड पार्टी होगी। इसके तुरंत बाद दिल्ली में एक रिसेप्शन होगा।

https://www.instagram.com/p/B8DWLc9DggA/

दोनों की मुलाकात पिछले साल फरवरी 2019 में हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। ठीक एक साल बाद दोनों फरवरी में ही शादी करने जा रहे हैं।

 

COMMENT