श्रीसंथ के फैनपेज से खुलेआम मिली दीपिका पर एसिड फेंकने की धमकी

Views : 3695  |  0 minutes read
dipika sreeshanth

टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस को हाल ही में अपना विनर मिला। कई मजबूत खिलाड़ियों को मात देकर टीवी एक्‍ट्रेस दीपिका कक्‍कड़ ने ये खिताब अपने नाम किया। शो तो खत्म हो चुका है मगर दीपिका और श्रीसंथ अब भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। जहां एक ओर कई लोगों को शो के दौरान दीपिका का बर्ताव और उनके खेलने का तरीका काफी अच्छा लगा, तो बहुत से लोग उनके खिलाफ भी नज़र आए।

वहीं दूसरी ओर क्रिकेटर श्रीसंथ के फैंस के बीच भी तब काफी निराशा छा गई थी, जब वो ये शो नहीं जीत पाए थे। बहुत से फैंस का मानना था कि दीपिका नहीं बल्कि श्रीसंथ को ही ये शो जीतना चाहिए था। इस बात को लेकर श्रीसंत के फैंस के बीच काफी गुस्‍सा था, लेकिन उनके एक फैन ने तो हद ही पार कर दी, जब उसने सोशल मीडिया के ज़रिये दीपिका पर तेज़ाब फेंकने की धमकी दे डाली।

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अचानक सब हरकत में आ गए। दीपिका के सभी फैंस इस पोस्ट को लेकर दीपिका के साथ खड़े नज़र आए। साथ ही दीपिका के एक फैन पेज ने तुरंत मुंबई पुलिस को टैग करते हुए इस पर एक्शन लेने की अपील की है। श्रीसंथ के जिस फैन पेज़ से ये पोस्ट की गई थी, उसके एडमिन ने भी ट्विट की पिक्चर शेयर करते हुए उसे जल्द पकड़ने की डिमांड की है।

https://twitter.com/puja23pu/status/1081279667586428928

कुछ समय पहले बिग बॉस के पिछले सीजन की विजेता शिल्‍पा शिंदे ने भी एक ट्वीट कर लिखा था,’ आजकल सभी प्रोडक्‍ट बनावटी आते हैं। यहां तक मक्‍खी मारने के भी। सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्‍ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। मक्‍खी पूरी सीजन भर भिनभिनाती रही और आखिर में मक्‍खी जीत गई इसलिए ट्विटर पर #Makkhi winner zindabaad पर ट्रेंड कर रहा है।’

वहीं दीपिका ने शिल्‍पा के इस कमेंट का जवाब देते हुए कहा था,’ मुझे खुद नहीं पता कि शिल्‍पा मेरे बारे में ऐसा क्‍यों बोल रही है? मैंने तो सीजन 11 में उन्‍हें सपोर्ट किया था। शायद शिल्‍पा को मेरा गेम पसंद नहीं आया होगा। उन्‍हें फेक लगती हूं ये उनका विचार है। मैं हर किसी की राय का सम्‍मान करती हूं।’ अब देखना होगा कि इस सिरफिरे फैन की हरकत पर दीपिका और श्रीसंथ क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

COMMENT