फिल्मी दुनिया छोड़ छोटे पर्दे पर हाथ आज़माने जा रहे हैं श्रेयस तलपडे

Views : 4445  |  0 minutes read
shreyas talpade

बॉलीवुड के ऐसे कई सेलिब्रिटीज़ हैं जो इन दिनों टीवी की तरफ रुख कर रहे हैं। करण जौहर और मलाइका जैसे कुछ कलाकार जज के रूप में रिएलिटी शोज़ में दिखते हैं, तो वहीं जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी कॉमेडी टीवी सीरियल्स में नज़र आ रहे हैं। इस लिस्ट में अब ऐक्टर श्रेयस  तलपडे का नाम भी शामिल होने जा रहा है। वो जल्द ही टेलीविजन पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

बता दें कि यह एक कॉमेडी शो होगा, जिसका नाम My Name Ijj Lakhan है। श्रेयस इस शो में एक गुंडे की भूमिका में दिखाई देंगे। यह शो सब टीवी पर आएगा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि इसका प्रसारण कब से होगा। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में श्रेयस ने बताया कि मैं इस शो में लखन का रोल प्ले कर रहा हूं जो एक डॉन के लिए काम करने वाला लोकल गुंडा है।

श्रेयस ने आगे बताया कि वो एक ऐसा किरदार निभाने जा रहे हैं, जो अपनी जिंदगी से पूरी तरह खुश और संतुष्ट है। मगर अचानक उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा घटित होता है जिससे वह पूरी तरह से बदल जाता है। फिल्मों से टीवी की दुनिया में कदम रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस शो का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया, इसीलिए उन्होंने इस सीरियल के लिए हां बोला।

उन्होंने बताया कि भले ही सीरियल में उनका किरदार लखन एक गुंडा है लेकिन वह दिल का बहुत अच्छा है। लखन का फैशन सेंस भी बहुत अच्छा है। श्रेयस से जब पूछा गया कि लखन की कौनसी एक चीज़ है, जो उन्हें काफी प्रभावित करती है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें लखन का स्वैग काफी पसंद आया। बता दें कि हाल में श्रेयस ने इस टीवी सीरियल का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है।

COMMENT