राजेश खन्ना ने फिल्मों में एंट्री से पहले बदल लिया था अपना नाम, हर अदा पर फिदा थे फैंस

Views : 9860  |  4 minutes read
Rajesh-Khanna-Biography

बॉलीवुड में वैसे तो अबतक बहुत से सुपरस्टार्स हुए हैं, लेकिन वो कहते हैं ना कि नंबर वन तो हमेशा नंबर वन ही रहता है। भले ही वक्त बदल गया है, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहलाने का हक तो अब भी अभिनेता राजेश खन्ना के पास ही हैं। उनकी हर एक अदा पर फैंस अपना दिल दे बैठते थे। अभिनय के बाद उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा। अपनी बेमिसाल अदाकारी से सभी के दिलों पर राज करने वाले एक्टर राजेश खन्ना की आज 29 दिसंबर को 80वीं जयती है। इस ख़ास अवसर जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

Actor-Rajesh-Khanna-

फिल्म इंडस्ट्री में ‘काका’ नाम से रहे प्रसिद्ध

अभिनेता राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर, 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनका असली नाम जतिन खन्ना था। हालांकि, फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर राजेश कर दिया था। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें ‘काका’ कहकर बुलाते थे। लड़कियों के बीच राजेश काफी पॉपुलर थे। उनकी फिल्मों के डायलॉग्स और उनका बोलने का अंदाज़ इतना प्रभावशाली था कि हर कोई उसी फिल्मी कहानी में खो जाता था।

हर एक अदा पर अपना दिल दे बैठते थे फैंस

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ही थे। उनको लेकर कई किस्से- कहानियां फेमस हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब राजेश की सफेद गाड़ी बाहर निकलती थी तो लड़कियों की लिपस्टिक से वो गुलाबी हो जाती थी। बालों का स्टाइल हो, शर्ट के कॉलर की बात हो या फिर गर्दन टेढ़ी कर देखना, राजेश खन्ना की हर एक अदा पर फैंस अपना दिल दे बैठते थे।

Rajesh-Khanna

जब फिल्म डायरेक्टर से मांगनी पड़ी माफ़ी

बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी कर‍ियर में सैकड़ों ह‍िट फिल्में दीं। लेकिन फिल्म ‘आनंद’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा बेहद मशहूर है, जब राजेश खन्ना को अपने डायरेक्टर से माफी मांगनी पड़ी थी। दरअसल, ‘आनंद’ फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी डायरेक्टर कर रहे थे। शूटिंग के दौरान राजेश सेट पर अक्सर लेट पहुंचा करते थे। हर रोज करीब दो-तीन घंटे लेट पहुचना उनके लिए आम बात बन गई थी।

लेकिन एक दिन उन्हें ज्यादा देर हो गई। इस दौरान डायरेक्टर ऋषिकेश सेट पर बैठे चेस खेलते रहे। इसके बाद जैसे ही राजेश खन्ना आए, ऋषि दा ने उन्हें कॉस्ट्यूम-मेकअप के लिए भेज दिया और फिर जब राजेश तैयार होकर बाहर आए, तो ऋषिकेश मुखर्जी ने कहा ‘पैक अप’। यह सुनकर सेट पर सन्नाटा पसर गया था। फिर राजेश खन्ना ने माफी मांगते हुए कहा कि अब ऐसा दोबारा नहीं होगा। तब जाकर शूटिंग वापस से शुरू हो सकी थी।

Rajesh-Khanna-Family

भारत सरकार ने ‘पद्म भूषण’ से किया सम्मानित

अभिनेता राजेश खन्ना ने मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से विवाह किया था। उनकी दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं। एक ख़ास बात ये है कि ट्विंकल खन्ना का जन्म भी राजेश के जन्म के दिन ही हुआ था। राजेश खन्ना को साल 2013 में भारत सरकार ने ‘पद्म भूषण’ अवॉर्ड से सम्मानित किया था। फिल्मों के अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करते हुए राजनीति में भी कदम रखा। 18 जुलाई, 2012 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं अनिल कपूर, इस फिल्म ने बनाया बॉलीवुड में स्टार

COMMENT