विराट कोहली को नसीरूद्दीन शाह ने बताया सबसे बदतमीज खिलाड़ी, ट्विटर पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Views : 3308  |  0 minutes read

एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अपने फेसबुक पेज पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सबसे बदतमीज क्रिकेटर बताया है। शाह ने लिखा कि दुनिया के नंबर1 क्रिकेटर होने के साथ साथ विराट नं.1 बदतमीज खिलाड़ी भी हैं। उनकी बुरे बर्ताव के कारण उनके खेल की सभी अच्छी चीजें ढक जाती हैं और अपनी इस बात के लिए मैं देश छोड़कर नहीं जाने वाला।


शाह ने कप्तान कोहली द्वारा आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्लैज करने की घटना के बाद ये पोस्ट डाला है। विराट ने पर्थ टेस्ट के चौथे दिन आॅस्ट्रेलियाई कप्तान को जानबूझकर छेड़ा था जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई थी और अंपायर को बीच में आना पड़ा था।

नसीर के फेसबुक पोस्ट के बाद ट्विटर पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है जहां फैंस ने दोनों का बचाव करते नजर आए।

बता दें कि पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया 146 रनों से हार गई है। वैसे आॅस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से कह दिया था कि अगर आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरफ से स्लैजिंग शुरू की गई तो टीम इंडिया भी उसका जवाब स्लैजिंग से ही देगी। पहले टेस्ट में भी कप्तान कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मिलकर आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को विकेटों के पीछे खूब छेड़ा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

COMMENT