अभिनेता जीवन ने इस वजह से बॉलीवुड फिल्मों में प्ले किए थे विलेन के रोल

Views : 1622  |  4 minutes read
Actor-Jeevan-Biography

बॉलीवुड में ‘नारद मुनि’ के किरदारों से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता जीवन की 10 जून को 36वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका असल नाम ओंकार नाथ धर था। आपको भले ही ताज्जुब हो लेकिन, अभिनेता जीवन के 24 भाई-बहन थे। जीवन के जन्म के बाद ही उनकी मां का देहांत हो गया था। वहीं, इसके तीन साल के भीतर उनके पिता का भी निधन हो गया। अभिनेता जीवन ने अपने फिल्मी करियर में 60 से ज्यादा बार ‘नारद मुनि’ का किरदार निभाया था। उनपर यह किरदार इतना जमा कि जब किसी फिल्म में नारद का कैरेक्टर निभाने की बात होती तो जीवन ही निर्देशकों की पहली पसंद होते थे। इस अवसर पर जानिए उनके बारे में कुछ रोचक बातें…

Actor-Jeevan-

धार्मिक फिल्मों में अक्सर निभाया नारद का किरदार

बॉलीवुड के ‘नारद मुनि’ जीवन का जन्म 24 अक्टूबर, 1915 को श्रीनगर में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था। एक समय अभिनेता को लोग ‘नारद मुनि’ के नाम से ही जानने लगे थे। उन्होंने हमेशा से ही विलेन के किरदार निभाए। जीवन ने अलग-अलग भाषाओं की करीब 60 फिल्मों में नारद का कैरेक्टर प्ले किया। अभिनेता ने 60, 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादातर विलेन के रोल किए। इससे पहले 50 के दशक में बनी हर धार्मिक फिल्म में इन्होंने नारद का किरदार निभाया था। इस एक रोल की वजह से उनकी एक अलग पहचान बन गईं। मालूम हो एक्टर किरण कुमार अभिनेता जीवन के ही बेटे हैं।

Actor-Jeevan

जेब में केवल 26 रुपये लेकर पहुंचे थे मुंबई

जीवन अभिनय का अपना सपना पूरे करने के लिए जब मुंबई पहुंचे थे तो उनकी जेब में मात्र 26 रुपए ही थे। अभिनेता जीवन ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत में डायरेक्टर मोहनलाल सिन्हा के स्टूडियो में की थी। मोहनलाल ने उन्होंने अपनी फिल्म ‘फैशनेबल इंडिया’ में रोल दिया था। जीवन को वर्ष 1935 में आई फिल्म ‘रोमांटिक इंडिया’ से पहचान मिली थी।

Actor-Jeevan-

अभिनेता जीवन ने अफसाना’, ‘स्टेशन मास्टर’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नागिन’, ‘शबनम’, ‘हीर-रांझा’, ‘जॉनी मेरा नाम’ जैसी यादगार फिल्मों में काम किया था। अभिनेता ने अपनी कॅरियर की शुरुआत में ही पहचान लिया था कि वह हीरो नहीं बन सकते हैं। ऐसे में उन्होंने ज्यादातर विलेन के ही रोल किए। बॉलीवुड में एक खूंखार विलेन द्वारा कॉमेडी करने का ट्रेंड भी जीवन ने शुरू किया था।

Actor-Jeevan-

71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड अभिनेता जीवन के दो बेटे- किरण कुमार और भूषण जीवन हैं। किरण कुमार हिंदी फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर हैं। वहीं, उनके दूसरे बेटे भूषण जीवन की वर्ष 1997 में लिवर में इंफेक्शन के कारण मौत हो गई। जीवन खुद भी 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। उनका निधन 10 जून, 1987 को मुंबई में हुआ।

Read: राज कपूर की अदाकारी को देश के बाहर भी खूब मिला था प्यार और सम्मान

COMMENT