भैया विभूति 20 साल बाद करने जा रहे हैं सलमान के साथ काम, इस बड़ी फिल्म में आएंगे नजर

Views : 5450  |  0 minutes read

कॉमेडी टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ के भैया विभूति यानी आसिफ शेख 20 साल बाद सलमान खान के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद टीवी की दुनिया में आज अपना एक खास मुकाम हासिल करने वाले आसिफ सलमान के साथ उनकी अपकमिंग मूवी ‘भारत’ में दिखाई देंगे। दमदार आवाज और जोरदार अभिनय से सबको हंसाने वाले आसिफ ने अपने ट्विटर अकांउट से सेट की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री के साथ नजर आ रहे हैं।

सबसे पहले इस तस्वीर को अतुल ने अपने हैंडल से शेयर किया और लिखा भारत की टीम के साथ जुड़ने पर आसिफ आपका स्वागत है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही है जिसमें भारत पाकिस्तान विभाजन के कुछ दृश्य फिल्माए जा रहे हैं।

 

 

फिल्म में भी गुदगुदाएंगे आसिफ

खबरों के अनुसार आसिफ इस फिल्म में बबली नाम के किरदार में दिखाई देंगे जो एक कॉमेडी कैरेक्टर होगा। इससे पहले आसिफ ने सलमान खान के साथ कई फिल्में की है जिनमें करण अर्जुन, बंधन, प्यार किया तो डरना क्या, दिल ने जिसे अपना कहा प्रमुख हैं। आसिफ के अलावा इस फिल्म में कटरीना कैफ, वरुण धवन, दिशा पटानी, तब्‍बू, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका मे होंगे।

 

 

COMMENT