जौनपुर में दलितों के घर जलाने वालों पर एनएसए के तहत कार्रवाई होगी, सीएम योगी ने दिए आदेश

Views : 3398  |  3 minutes read
UP-CM-Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपने काम करने के तरीकों से दिन-प्रतिदिन और लोकप्रिय होते जा रहे हैं। वे प्रदेश में शासन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हार्ड लाइन फैसले लेते आए हैं। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर के ग्राम भदेठी में दलितों के घर फूंकने वालों पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इस घटना में शामिल रहे आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

घटना में 3 कच्चे मकान और 20 से अधिक झोपड़ियां जली थीं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जौनपुर के ग्राम भदेठी में आम तोड़ने और पशु चराने के विवाद में मंगलवार को गांव के दो समुदाय के बच्चों में विवाद हुआ था। इसी विवाद में देर रात एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की बस्ती में घुसकर उपद्रव किया था। पहले बस्ती के घरों में तोड़फोड़ की और बाद में मकानों में आग लगा दी। इसमें तीन कच्चे मकान और 20 से अधिक झोपड़ियां जल गई राख हो गई थीं।

भारत: एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 9,996 मामले सामने आए, पिछले 24 घंटे में 357 लोगों की मौत

इस मामले में स्थानीय पुलिस ने 57 नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है। इनमें से 35 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष से 10.26 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सात पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना में पक्का मकान भी दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ की यह घोषणा पीड़ित परिवारों के घावों पर मरहम का काम करेगी।

COMMENT