कुछ अलग : चाय वाले ने किया है अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार

Views : 3269  |  0 minutes read

फिल्म ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ इन दिनों विभिन्न बातों को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे अनुपम खेर का लुक बहुत कुछ मनमोहन सिंह से मिलता जुलता लग रहा है, जिसके लिए उन्हें तारीफ भी मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर में यूं तो सभी कलाकार अपने अपने किरदार में जम रहे हैं लेकिन एक शख्स है जिस पर सबकी निगाह टिक रही है और वह है पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे रामअवतार भारद्वाज।

आप उनकी शक्ल, कद काठी और हूलिया देखकर कह सकते हैं कि वे बिलकुल दिवंगत नेता वाजपेयी की तरह नजर आ रहे हैं। लेकिन हम आपको एक बात और बताते हैं और वह यह कि राम अवतार असल जिंदगी में चाय वाले हैं। एक चाय वाले से फिल्म में इतना बड़ा किरदार करवाना वाकई कुछ अलग है। आमतौर पर ऐसे किरदारों के लिए सीनियर एक्टर्स को तवज्जो दी जाती है लेकिन इसके पीछे की कहानी भी काफी रोचक है। दरअसल डायरेक्टर विजय गुट्टे ने लगभग 50 किरदारों का इस रोल के लिए आॅडिशन लिया था लेकिन कोई भी उन्हें जमा नहीं। ऐसे में फिल्म की शूटिंग में सिर्फ तीन दिन बचे थे और जब विजय को रामअवतार के बारे में पता लगा तो उन्होंने उन्हें तुरंत किरदार के लिए फाइनल ​कर लिया।

 

 

इस बारे में रामअवतार का कहना है, ‘मुझे कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है। लेकिन लोग मुझे हमेशा कहते थे कि जब मैं मुस्कराता हूं तो अटल बिहारी वाजपेयी जैसा दिखता हूं। मुझे अटलजी सुनने की आदत थी।’ यही नहीं, शूटिंग के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के चाहने वाले राम अवतार के साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच जाते थे।

गौरतलब है कि यह फिल्म संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है। फिल्म को सुनील बोहरा और धवन जयंतीलाल गडा ने निर्मित किया है और ये 11 जनवरी को रिलीज हो रही है।

COMMENT