राहुल गांधी से बोले अभिजीत- लोगों के हाथ में पैसे देने से पटरी पर आएगी अर्थव्यवस्था

Views : 4397  |  3 minutes read

पिछले हफ्ते आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से बातचीत करने के बाद मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री ​अभिजीत बनर्जी से संवाद किया। बनर्जी ने कहा ​है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लोगों के हाथ में सीधे पैसा पहुंचाना होगा।

कोरोना से अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान को लेकर संवाद

देश में कोरोना संकट की वजह से पिछले करीब 40 दिन से लॉकडाउन जारी है और सभी काम ठप रहने से भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। इस मामले में विपक्ष पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी विशेषज्ञों से वीडियो काफ्रेंसिंग से बातचीत कर सलाह ले रहे हैं। पिछले सप्ताह राहुल ने आरबीआई के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन से बातचीत की और आज गांधी ने नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से संवाद किया है।

Read More: लॉकडाउन : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की अप्रैल में नहीं बिकी एक भी कार

अमेरिका ने ऐसा किया है तो हम भी कर सकते हैं- बनर्जी 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी से संवाद में अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा कि जब लोगों के हाथ में सीधे पैसा पहुंचना शुरू होगा तभी अर्थव्यवस्था पटरी पर आ पाएगी। जब अमेरिका ने ऐसा किया है तो हम भी कर सकते हैं। बनर्जी ने कहा कि हमें आशावादी होना पडेगा व सही निर्णय भी लिए जाएं।

‘भारत सरकार दें बड़ा प्रोत्साहन पैकेज’

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने राहुल गांधी से भारतीय अर्थव्यवस्था पर मंथन करते हुए जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार को अमेरिका व अन्य देशों की तरह बड़ा प्रोत्साहन पैकेज देना चाहिए जिससे लोगों के पास पैसा पहुंचने पर मार्केट में मांग बढ़ सके।

COMMENT