‘मन बैरागी’ में पीएम मोदी का रोल करने वाले अभय वर्मा को यूं मिली यह फिल्म

Views : 7662  |  0 minutes read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर उनके जीवन पर बनी फिल्म ‘मन बैरागी’ का पहला पोस्टर रिलीज हुआ। यह फिल्म पीएम मोदी के युवावस्था वाले दिनों पर आधारित है, जो फिल्म के पोस्टर से साफ झलकता है। इस फिल्म को संजय प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें पीएम मोदी के युवावस्था का रोल निभाने का मौका मिला है एक्टर अभय वर्मा को।

अभय के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं लोग

17 सितंबर को रिलीज हुए इस फिल्म के पोस्टर के बाद इस फिल्म के एक्टर अभय वर्मा के बारे में जानने की इच्छा सबको होने लगी है कि आखिर कैसे संजय लीला भंसाली ने उसे पीएम मोदी के रोल निभाने के लिए चुना। तो आईए जानते हैं ‘मन बैरागी’ फिल्म में पीएम मोदी का रोल निभाने वाले अभय वर्मा के बारे में।

चॉकलेट एड से आए थे चर्चा में

अभय वर्मा सबसे पहले कैडबरी चॉकलेट के विज्ञापन करते नजर आए थें और यह विज्ञापन काफी लोकप्रिय भी हुआ। इस विज्ञापन की वजह से उन्हें ‘नैना दा क्या कसूर’ सॉन्ग में एक्टिंग करने का मौका मिला। ‘नैना दा क्या कसूर’ सॉन्ग ने फिर से एक बार उन्हें अभिनय की आगे का रास्ता खोल दिया। इस दौरान उन पर संजय लीला भंसाली की निगाह पड़ी तो देश के पीएम की युवावस्था का रोल निभाने का मौका मिला।

अभय के लिए यह सुनहरा मौका है कि कॅरियर की शुरुआत में ही प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक भंसाली का साथ और देश के प्रधानमंत्री मोदी जैसा किरदार निभाने का मौका मिला है। यह किसी भी कलाकार के लिए गौरवपूर्ण बात है। आपको बता दें कि फिल्म ‘मन बैरागी’ पीएम नरेंद्र मोदी के 13 साल की उम्र से लेकर 20 साल के जीवन पर आधारित होगी।

 

COMMENT