आम आदमी पार्टी में किस बात की घमासान मची हुई है?

Views : 2935  |  0 minutes read
alka_lamba

फिलहाल आम आदमी पार्टी में घमासान मची हुई है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी पर राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के प्रस्ताव को लेकर आरोप लग रहे हैं। आम आदमी पार्टी इस बात से इंकार कर रही है कि उन्होंने ऐसे किसी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है।

क्या है पूरा मामला-

आप विधायक अल्का लांबा फिलहाल बागी तेवर अपना रही हैं। वे खुलकर ट्वीट और बोल रही हैं कि संसद में प्रस्ताव में राजीव गांधी के भारत रत्न वापस लेने की बात पहले से ही छपी थी। इस पर विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल का कहना है कि ऐसी कोई भी बात प्रस्ताव में नहीं थी। साथ ही कहा कि विधायक जरनैल सिंह ने भावना में बह कर ऐसा कह लिखा। इस पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें गोयल राजीव विरोधी प्रस्ताव स्वीकार करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल कहा जा रहा है कि प्रस्ताव में यह लिखा गया था कि सिक्ख दंगों को न रोक पाने के कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न का सम्मान वापस ले लेना चाहिए। अब या तो केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यू टर्न ले रही हैं या अल्का लांबा का दावा झूठा है।

केजरीवाल ने नहीं दिया कोई जवाब

आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सभी इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। केजरीवाल से इस पर सवाल पूछे गए तो वे सीधे ही निकल गए।

वीडियो की बात करें तो उसमें साफ सुनाई दे रहा है और वहां राजीव गांधी का भी जिक्र किया गया है। ऐसे में पार्टी के स्पीकर गोयल का कहना है कि विधायक जरनैल सिंह ने भावावेश में आकर ऐसा लिखा दिया और गोयल ने अल्का लांबा के दावे को भी खारिज किया जिसमें अल्का ने कहा कि उन्होंने इस प्रस्ताव के विरोध में सदन से वॉक आउट किया। अल्का ने प्रस्ताव की एक फोटो भी पोस्ट की।

पूरे मामले में अल्का लांबा का रोल क्या है

अल्का लांबा ने दावा किया कि विधानसभा सदन के दौरान पार्टी ने उनसे राजीव गांधी से भारत रत्न वापिस लेने की मांग का समर्थन करने को कहा था। लांबा का कहना है कि पहले से प्रस्ताव में राजीव गांधी नाम प्रिंटेड था। वहीं आम आदमी पार्टी के स्पीकर ने इस बात को खारिज किया है।

लांबा का आम आदमी पार्टी से इस्तीफे को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। खबरें थीं कि उन्होंने विधानसभा की सदस्यता तक से इस्तीफा दे दिया है लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस बात को नकार दिया।

COMMENT