Photos: इंस्टाग्राम पर छाई आमिर खान की बेटी इरा…क्या करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू?

Views : 7573  |  0 minutes read

बी-टाउन में स्टारकिड्स हमेशा से ही टॉकिंग प्वाॉइंट रहते हैं। चाहे वह अपने डेब्यू को लेकर हो या फिर नए फोटोशूट को लेकर। लोग इन स्टारकिड्स के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। इन दिनों मीडिया में आमिर खान की बेटी इरा खान चर्चाओं में छाई हुई है।

बता दें कि इरा भले ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हो मगर सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव हैं। यहां उनकी फैन फॉलोइंग लाखों की तादाद में हैं। इरा अक्सर फोटोशेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर तस्वीरें, वीडियो साझा करती रहती हैं। इरा ने हालिया बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में इरा बैकलेस थाई हाईस्लीट गाउन में नजर आ रही हैं। उनका सेक्सी और बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनके इस फोटोशूट कोे काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। गौरतलब है कि इरा ने एक प्ले के माध्यम से निर्देशन की दुनिया मे कदम रखा दिया है। अब यह देखना होगा कि क्या इरा फिल्मों में अपना भाग्य आजमाएंगी? खैर वे जब भी फिल्म इंडस्ट्री में आएंगी आशा है कि वे अपने पिता आमिर खान की तरह नाम और पहचान पाएंगी। फिलहाल यहां देखें इरा की ग्लैमरस से भरपूर तस्वीरें…

https://www.instagram.com/p/B6Fig1BAmES/

https://www.instagram.com/p/B5DKGqKgtky/

https://www.instagram.com/p/B6Fid2Kg8qT/

https://www.instagram.com/p/B6FibRXAUQw/

https://www.instagram.com/p/B5aN2g7gDnb/

https://www.instagram.com/p/B49XZgbAV75/

https://www.instagram.com/p/B4wdoeLAL6h/

COMMENT