शुक्रवार की रात होती है सबसे ज्यादा बेवफाई, ऐसे नजर रखें अपने पार्टनर पर

Views : 3498  |  0 minutes read

अगर आपको पहले से ही यह पता चल जाए कि आपका पार्टनर आपसे कब बेवफाई करने वाला है तो आप क्या करेंगे? आप जवाब देने में हिचकिचा रहे हैं, तो चलिए कोई बात नहीं लेकिन ये जान तो लीजिए कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? ऑस्ट्रेलिया की एक मशहूर डेटिंग साइट IllicitEncounters.com ने हाल में एक सर्वे किया जिसमें उन्होंने रिश्तों में होने वाली बेवफाई पर लोगों की राय जानने की कोशिश की।

सर्वे के बाद टीम ने पाया कि किसी रिश्ते में प्रेमी के बेवफाई करना हफ्ते के शुक्रवार को 6.45 बजे सबसे ज्यादा देखा गया। वेबसाइट ने इसके लिए 1000 लोगों पर सर्वे किया।

इसके अलावा टीम ने पाया कि लोगों की तरफ से सबसे आम बहाना जो इस्तेमाल किया जाता है वो है कि वो अपने ‘सहकर्मियों के साथ किसी मीटिंग में है’। सर्वे में शामिल लोगों में से 74 प्रतिशत लोगों ने इसी बहाने को अपनाया।

वेबसाइट ने अपने सर्वे को इस तरह समझाया कि चीटिंग या धोखा इंसानों की फितरत में है। अपनी रोज की दिनचर्या में हम एक-दूसरे को देख रहे होते हैं लेकिन यदि आपका पार्टनर नियमित रूप से हर शुक्रवार को अपने सहकर्मी या किसी और के साथ बाहर जाएं तो शक की गुंजाइश पैदा हो सकती है।

खासकर यदि वे हर शुक्रवार के बाद अगली रात को आपके साथ बाहर जाते हैं। ऐसे में आपके साथ बिताए गए शनिवार को वो अपनी फ्राइडे नाइट के पछतावे के तौर पर देखते हैं।

वहीं सर्वे के बाद कुछ और मजेदार परिणाम सामने आए जिनके मुताबिक कोई भी धोखेबाज अपने पार्टनर को एक सप्ताह में दो बार देखना ही पसंद करते हैं।

COMMENT