गर्ल्स अपने पार्टनर से कभी शेयर नहीं करती हैं ये बातें, आप भी जान लीजिए

Views : 1033  |  3 minutes read
Secret-of-Girls

जब कोई कपल रिलेशनशिप में आता है, जो अक्सर वह पार्टनर से अपनी हर बात शेयर करते हैं। उन्हें अपनी जीवन की बातों में शामिल करते हैं और घर, परिवार, दोस्त हर किसी के बारे में बताते हैं। लड़कियां जानना चाहती हैं कि उनके पति या बॉयफ्रेंड की जिंदगी उनके संपर्क में आने से पहले कैसी थी और अब कैसी है। ऐसी ही उम्मीद लड़के भी अपनी प्रेमिका या पत्नी से रखते हैं।

ऐसा होता भी है, दोनों एक दूसरे को लगभग सब कुछ बताते हैं लेकिन अगर आपको ऐसा लगता कि आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी आपको सब कुछ बताती है तो यहां आप गलत हैं। कोई भी लड़की पार्टनर को अपनी हर बात कभी नहीं बताती। कुछ बातें हैं जो वह हमेशा अपने पार्टनर से भी छुपाती हैं और उसे कभी शेयर नहीं करना चाहतीं। चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन सी बातें हैं जो लड़कियां अपने पार्टनर से भी छुपाती हैं।

क्रश के बारे में छुपाना

लड़की अपने पार्टनर के सामने अपने क्रश का जिक्र तो कर सकती हैं लेकिन उनके बारे में खुल कर बात नहीं करतीं। वह अपने क्रश की अधिक जानकारी अपने पार्टनर के साथ शेयर नहीं करतीं। कभी कभी तो वह क्रश का नाम तक नहीं बतातीं।

सहेलियों संग निजी बातें

लड़कियां अक्सर अपनी महिला मित्रों के साथ समय बिताती हैं। जब उनकी मुलाकात होती है तो उनके बीच बहुत सारी गप शप भी होती है। वह अपने पार्टनर को सहेली सेो हुई मुलाकात के बारे में तो बता सकती हैं लेकिन उनके बीच हुई गर्ल टाॅक्स को शेयर करने से बचती हैं।

पुरुष दोस्तों संग हुई बातें

हो सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी के कुछ पुरुष दोस्त हों। अधिकतर लड़कियां अपने पुरुष दोस्तों के बारे में अपने पार्टनर को नहीं बतातीं। अगर उन्होंने अपने मेल दोस्तों के बारे में आपको बताया भी हो लेकिन उनके साथ होने वाली बातें कभी शेयर नहीं करतीं। लड़कियों को इस बात का भी डर रहता है कि जिस तरह वह अपने मेल दोस्तों के साथ बातचीत करती हैं, कहीं उनका पार्टनर भी महिला दोस्त बनाकर उनके साथ बातें करना न शुरू कर दे।

एक्स या लव अफेयर के बारे में

लड़कियां अपने एक्स के बारे में या पुराने रिश्ते के बारे में अपने पार्टनर से ज्यादा बात करना पसंद नहीं करतीं। ब्रेक के बाद वह मूव ऑन कर लें लेकिन एक्स की याद आने पर वह अपने पार्टनर से इस बात का जिक्र कभी नहीं करतीं।

सुंदरता के राज

महिला मेकअप इस्तेमाल करती हो या किसी तरह का ब्यूटी प्रोडक्ट लेकिन अपने पार्टनर के सामने वह कभी इस बात को शेयर नहीं करतीं। वह हमेशा अपनी सुंदरता का राज छुपाती हैं और मेकअप को नेचुरल ब्यूटी की तरह दिखाती हैं।

रिश्तेदारों के बारे में अपने असली विचार

लड़कियां अक्सर अपने परिवार माता पिता, भाई बहन और कजिन आदि की तारीफ करती हैं लेकिन वह अपने पार्टनर के सामने उनके परिवार के साथ होने वाले मनमुटाव या रिश्तेदारों की कमियां छुपाती हैं। परिवार को लेकर वह अपने असली विचार पार्टनर से शेयर नहीं करतीं।

Read Also: लाइफ में रोमांस चाहते हैं तो रिलेशनशिप में इन बातों को न करें नज़रअंदाज़

COMMENT