निर्यात में अप्रैल महीने में 24 फीसदी का उछाल, आयात भी 26 प्रतिशत बढ़ा

Views : 1015  |  3 minutes read
Export-Jumped-in-India

केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को अप्रैल महीने में हुए आयात-निर्यात के आंकड़े पेश किए गए। इसके अनुसार, बीते महीने निर्यात में 24 फीसदी का उछाल आया है, पेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक सामान और रसायन जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के कारण अप्रैल में निर्यात 24.22 प्रतिशत बढ़कर 38.19 अरब डॉलर हो गया। इसके साथ ही आयात में 26.55 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

समान अवधि में व्यापार घाटा 20.07 अरब डॉलर

केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में आयात भी 26.55 प्रतिशत बढ़कर 58.26 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा अप्रैल 2022 में व्यापार घाटे की बात करें तो इसमें भी इजाफा हुआ है और यह 20.07 अरब डॉलर पर पहुंच गया, पिछले साल की समान अवधि में व्यापार घाटा 15.29 अरब डॉलर था। बीते कई महीनों से देश के आयात-निर्यात में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि देश से होने वाला निर्यात मार्च 2022 में 19.76 फीसदी का इजाफा हुआ था और यह पिछले साल की तुलना में बढ़कर 42.22 अरब डॉलर पर पहुंचा था।

मार्च 2021 में कुल 35.26 अरब डॉलर का हुआ निर्यात

मार्च 2021 में देश से कुल 35.26 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। इसके अलावा मार्च में आयात 24.21 फीसदी बढ़कर 60.74 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। जबकि, व्यापार घाटा बढ़कर 18.51 अरब डॉलर हो गया था। वहीं दूसरी ओर इससे पिछले महीने फरवरी 2022 की बात करें तो देश का निर्यात फरवरी में 25.1 प्रतिशत बढ़कर 34.57 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर भी 20.88 अरब डॉलर पहुंच गया था। इसके अलावा आयात में 36 फीसदी का उछाल आया था और यह बढ़कर 55.45 अरब डॉलर रहा था।

आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड कंपनियों को दिए निर्देश, कार्ड बंद करने में देरी की तो देना होगा जुर्माना

COMMENT