अमेरिकी सैन्य अभियान में मारा गया इस्लामिक स्टेट का प्रमुख अबु इब्राहिम अल-हाशिमी, राष्ट्रपति बाइडन ने दी जानकारी

Views : 1226  |  3 minutes read
ISIS-Leader-Hashimi-Killed

अमेरिकी सेना ने एक विशेष सैन्य अभियान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के सरगना अबु इब्राहिम अल-हाशिमी अल कुरैशी को मार गिराया है। इसकी जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी। राष्ट्रपति बाइडन ने बताया है कि उनके आदेश पर अमेरिकी सैनिकों ने इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी का खात्मा कर दिया है।

हमारे सैनिकों ने दुनिया को अधिक सुरक्षित जगह बनाया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए कहा, ‘पिछली रात मेरे निर्देश पर अमेरिकी सैनिकों ने उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी लोगों और हमारी सहयोगियों की रक्षा के लिए एक चरमपंथ निरोधक कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंज़ाम दिया और दुनिया को अधिक सुरक्षित जगह बनाया।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे सशस्त्र सैनिकों की बहादुरी के बदौलत हमने मैदान-ए-जंग में इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी को मार गिराया। इस अभियान में शामिल सभी अमेरिकी सुरक्षित वापस लौट आए हैं। मैं आज सवेरे इस मुद्दे पर अमेरिकी लोगों को संबोधित करूंगा। ईश्वर हमारे सैनिकों की रक्षा करे।’

पेंटागन ने अभियान को पूरी तरह सफल बताया

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने सीरिया में अमेरिकी सेना के इस हमले में निशाने का खुलासा नहीं किया, लेकिन अपने अभियान को पूरी तरह सफल बताया। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, ‘अमेरिकी सैनिकों की तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’ बता दें कि अमेरिका ने इससे पहले आईएस के पूर्व सरगना अबु बकर अल-बगदादी को भी मार गिराया था।

ISIS-Leader-Abu-Ibrahim-Killed

अमेरिकी हमले में 13 और लोगों की भी हुई मौत

उधर, जहां आईएस आतंकी को मारा गया वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले में 13 और लोगों की भी मौत हुई है। इनमें छह बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। सीरिया में कार्यकर्ताओं और घटनास्थल पर पहुंचने वाले सहायता कर्मियों का कहना है कि हमले में विपक्ष के कब्जे वाले आतमेह क़स्बे में छह बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हुई है। बताया गया है कि इस इलाके में कई अमेरिकी हेलीकॉप्टर उतरे हैं। ये इलाका उत्तरी इदलिब प्रांत में है। तुर्की से सटे इस इलाके में अमेरिकी ऑपरेशन आधी रात को हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी सेना को वहां विरोध का सामना करना पड़ा है। अभियान के दौरान अमेरिकी सेना पर एंटी-एयरक्राफ्ट गन और अन्य भारी हथियारों से हमला किया गया।

Read Also: सरकार ने अपराध कानूनों में व्यापक संशोधन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है: गृह राज्य मंत्री

COMMENT