विश्वकप क्वालीफायर्स के लिए दोहा रवाना हुई भारतीय फुटबॉल टीम, कप्तान सुनील छेत्री की वापसी

Views : 2660  |  3 minutes read
Indian-Football-Team

पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से उबरे कप्तान सुनील छेत्री की अगुवाई में 28 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम बुधवार की शाम दोहा के लिए रवाना हो गई। भारतीय टीम यहां फीफा विश्वकप-2022 के क्वालीफायर मैच और वर्ष 2023 में होने वाले एशियाई कप क्वालीफायर के बचे हुए मुकाबले खेलेगी। बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण मार्च में यूएई और ओमान के खिलाफ खेले गए मैत्री मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब वह तीन जून को मेजबान कतर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम इससे पहले दोहा में बायो-बबल के दौरान अभ्यास शिविर में भाग लेगी।

15 मई से दिल्ली में पृथकवास पर थे भारतीय खिलाड़ी

कतर के दोहा शहर की यात्रा के लिए जरूरी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के मुताबिक टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों को पिछले 48 घंटों में की गई कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ वहां पहुंचना है। मालूम हो इससे पहले भारतीय फुटबॉल टीम के सभी खिलाड़ी 15 मई से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पृथकवास पर थे। अपने इस दौरे पर भारतीय टीम दोहा में 3 जून को मेजबान कतर, 7 जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान के साथ मुकाबला खेलेंगी। भारतीय समय अनुसार, पहला मुकाबला रात 10.30 बजे और अंतिम दोनों मुकाबले शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे।

ग्लेन मार्टिंस भारतीय टीम में शामिल इकलौते नए खिलाड़ी

28 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम में एफसी गोवा के मिडफील्डर ग्लेन मार्टिंस एकमात्र नए खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उदंता सिंह, ब्रैंडन फर्नांडिज, प्रणॉय हलदर और अब्दुल सहल ने भी राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। मार्च में भारतीय टीम के मैत्री मैचों के लिए 27 सदस्यीय टीम में शामिल रहे मिडफील्डर जैक्सन सिंह, रेनियर फर्नांडिज और हलीचरण नारजारे के साथ हितेश शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया। आशुतोष मेहता, मंदर राव देसाई और मसहूर शरीफ भी जगह बनाने में सफल नहीं रहे। वहीं, रक्षापंक्ति में राहुल भेके, नरेंदर गहलोत और शुभाशीष बोस की वापसी हुई है।

यह आदर्श स्थिति नहीं है: कोच इगोर स्टिमक

भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि जून में खेले जाने वाले क्वालीफायर मुकाबले से पहले यह ‘आदर्श स्थिति’ नहीं है, लेकिन ब्ल्यू टाइगर्स (टीम इंडिया) मुकाबले से पहले अपने शिविर में कड़ा अभ्यास करेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह एक आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन हम जून में क्वालीफायर मुकाबलों के लिए आगे बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण मई की शुरुआत में कोलकाता में होने वाले हमारे राष्ट्रीय शिविर को रद्द करना पड़ा। हमें दुबई में मैत्री मैच खेलना था, लेकिन कोरोना के कारण यह भी हो पाना संभव नहीं है।’ आपको बता दें कि भारतीय टीम ग्रुप ‘ई’ में तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

Read: बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को दिए सख्त निर्देश

COMMENT