भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब इसको देखते हुए रेलवे ने भी बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, कोविड-19 मामलों की बढ़ोतरी की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है, जिसके कारण भारतीय रेलवे ने 9 मई से 28 ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला किया है। इन रद्द की गई ट्रेनों में आठ जोड़ी शताब्दी, दो जोड़ी दुरंतो, दो जोड़ी राजधानी और एक जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। ये सभी ट्रेन रेलवे के अगले आदेश तक शुरू नहीं हो पाएगी।
9 और 10 मई से रद्द रहेंगी ये सभी ट्रेन
भारतीय रेलवे की जानकारी के अनुसार, रद्द की गई ट्रेनों में नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी स्पेशल शामिल हैं। इन्हें 9 मई से अगले आदेश तक रद्द किया गया है। इसी तरह नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी स्पेशल 10 मई से और नई दिल्ली-उना जनशताब्दी स्पेशल 9 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद ही रेलवे इनके संचालन को लेकर कोई निर्णय ले सकता है।
Indian #Railway cancels 28 pairs of long distance trains due to low occupancy and surge in COVID cases. pic.twitter.com/NCX6PhJCf4
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 6, 2021
Read More: केंद्र सरकार ने एयरलाइंस कर्मियों के वैक्सीनेशन के लिए जारी किए दिशा-निर्देश