देश में विभिन्न बैकों के ग्राहकों को रविवार के दिन डिजिटल भुगतान रियल टाइम ग्रॉस सेट्लमेंट यानि आरटीजीएस सुविधा में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि डिजिटल भुगतान रियल टाइम ग्रॉस सेट्लमेंट (आरटीजीएस) की सुविधा 18 अप्रैल के दिन को 14 घंटे के लिए बंद रहेगी। आरबीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि आरटीजीएस में तकनीकी सुधार के लिए रविवार को कुछ घंटे के लिए सुविधा को बंद किया जा रहा है।
"RTGS service will not be available from 00:00 hrs to 14.00 hrs on Sunday, April 18, 2021. The NEFT system will continue to be operational as usual during this period,” a statement from RBI said.https://t.co/Vzu5aM1W0c
— Hindustan Times (@htTweets) April 12, 2021
रविवार दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी यह सुविधा
भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रेस नोट में कहा कि इसके लिए शनिवार यानि 17 अप्रैल की मध्यरात्रि से रविवार दोपहर 2 बजे तक आरटीजीएस सुविधा बंद रहेगी। हालांकि, इस दौरान नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) की सुविधा बिना किसी रूकावट के जारी रहेगी। आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा है कि वह अपने-अपने ग्राहकों को इस बारे में सूचित कर दें, जिससे वे भुगतान को सुचारु रखने की योजना बना लें। बता दें, रियल टाइम ग्रॉस सेट्लमेंट में तकनीकी सुधार के लिए रिजर्व बैंक ने रविवार का दिन इसलिए चुना है कि यह हॉलीडे का दिन होता है और इस दिन आरटीजीएस इस दिन अन्य दिनों की तुलना में कम होते हैं।
Read: दुर्घटना के दौरान ड्राइवर नशे में हुआ तो बीमा कंपनी को दावा नकारने का हक: सुप्रीम कोर्ट