डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता छोड़ने से पहले पूर्व सहयोगियों और अपने दामाद के पिता को दी माफी

Views : 3015  |  3 minutes read
US-President-Donald-Trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता छोड़ने से पहले एक ऐसा काम किया है, जिससे उनके समर्थक काफी खुश है। यहां तक कि उन्हें अब दयावान कहा जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने साल 2016 के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप से जुड़ी रॉबर्ट मूलर की जांच में दोषी पाए गए पूर्व सहयोगियों समेत 29 लोगों को माफी दे दी है। खास बात ये है कि इनमें ट्रंप के दामाद के पिता भी शामिल हैं।

ट्रंप ने पॉल मैनाफार्ट को पूरी तरह से माफ किया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को जिन 29 लोगों को माफी दी है, उनमें रोजर स्टोन और पॉल मैनाफोर्ट के नाम प्रमुख हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दामाद जेरेड कुशनर के पिता चार्ल्स कुशनर को भी माफी दे दी है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज पॉल मैनाफार्ट को आज पूरी तरह से माफ कर दिया है। पॉल को रूसी हस्तक्षेप के संबंध में की गई विशेष वकील रॉबर्ट मूलर की जांच के बाद सजा हुई थी।

आपको बता दें कि पॉल मैनाफार्ट पहले ही दो साल की जेल की सजा काट चुके हैं। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रोजर स्टोन को भी बिना किसी शर्त के साथ माफ कर दिया है। गौरतलब है कि 68 वर्षीय स्टोन कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं।

कुशनर के परोपकारी काम उनके आरोपों से कहीं बड़े

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दामाद जेरेड कुशनर के पिता को माफी देकर अपने बयान में ऐसे जताया जैसे उन्होंने बड़ा पुण्य का काम किया है। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि साल 2006 में अपनी सजा पूरी करने के बाद चार्ल्स कुशनर महत्वपूर्ण परोपकारी संगठनों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सुधार और दान के उनके ये काम उनपर लगे आरोपों से कहीं बड़े हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कुशनर को फर्जी रिटर्न तैयार करने, गवाह को धमकाने और एफईसी को गलत बयान देने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को भी माफी दे दी थी। यूएस प्रेसीडेंट ने सत्ता से विदाई लेने से कुछ दिन पहले ये माफी का फैसला लिया है।

Read More: अमेरिका ने पीएम मोदी को प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड’ से किया सम्मानित

COMMENT