इस बार वर्चुअल मोड में होगा जयपुर साहित्य महोत्सव, ये रहेगा कार्यक्रम

Views : 3304  |  3 minutes read
Jaipur-Literature-Festival

देश-दुनिया में प्रसिद्ध हो चुके जयपुर साहित्य महोत्सव यानि जेएलएफ का 14वां संस्करण इस बार वर्चुअल मोड में होगा। अगले साल फरवरी में होने वाले जेएलएफ में वक्ताओं की पहली सूची की घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक ऐसा साहित्य महोत्सव है, जो दुनियाभर के साहित्य-प्रेमियों को आकर्षित करता है।

जेएलएफ के बीच में इस बार चार दिन का ब्रेक रहेगा

जयपुर साहित्य महोत्सव इस बार 19 से 21 फरवरी और 26 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व न्यायाधीश और रंगभेद विरोधी कार्यकर्ता एल्बी सैश, भौतिक विज्ञानी कार्लो रोवेली, संस्कृत विद्वान बिबेक देबरॉय, गीतकार प्रसून जोशी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर सहित अन्य लेखक और वक्ता शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष जनवरी के महीने में जयपुर के ऐतिहासिक डिग्गी पैलेस में आयोजित होने वाले इस लिटरेचर फेस्टिवल में देश.विदेश के कई मशहूर लेखकों का जमावड़ा होता है। जो साहित्य की विभिन्न विधाओं से लेकर राजनीति, खेल और सिनेमा लेखन की नई प्रवृत्तियों पर विमर्श करते हैं। लेकिन कोरोना की वजह से इस बार यह डिग्गी पैलेस में न होकर वर्चुअल मोड में होगा।

Read More: गहलोत सरकार ने छह जिलों के 25 तहसील क्षेत्रों को घोषित किया सूखाग्रस्त

COMMENT