भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आए

Views : 2860  |  3 minutes read
CORONA-Virus-Update

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना पर शोधकर्ताओं द्वारा किए जा रहे अध्ययन में देश के अंदर कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने की बात भी अब सामने आ रही है।सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पहली बार 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख को पार कर गया है। भारत में महज तीन दिन में ही कोविड-19 के मामले 10 लाख से 11 लाख के पार पहुंच गए हैं।ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार पांचवे दिन संक्रमण के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अब यहां उपचार के बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी सात लाख से अधिक हो गई है।

स्वास्थ्य ​मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 681 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 27,497 हो गई है। भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 11,18,043 हो गए, जिनमें से 3,90,459 लोगों का फिलहाल उपचार चल रहा है और 7,00,087 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां संक्रमित हुए लोगों में विदेशी भी शामिल हैं।

सीआरपीएफ कर्मियों के लिए 27 जुलाई को लॉन्च होगा ‘संभव’ ऐप, वित्तीय एवं अन्य जानकारियां ले सकेंगे

एक दिन ढाई लाख से ज्यादा नमूनों की हुई जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में 19 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,40,47,908 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 2,56,039 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए प्रयासरत है। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मोदी सरकार देश में कोरोना की जांच के नमूनों की संख्या भी बढ़ा रही है।

COMMENT