राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केसेज के मामले में दिल्ली ने मुंबई को पीछे छोड़ दिया। वायरस के ख़तरे की वजह से दिल्ली में अगले माह के अंत तक स्कूल नहीं खुलेंगे। इस बारे में दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दिल्ली के सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने शुक्रवार को घोषणा की है कि 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक,’कोरोना वायरस महामारी की वजह से उपजी स्थिति के कारण लंबित पड़ी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।’
उन्होंने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा, ‘अब परिणामों को वैकल्पिक मूल्यांकन योजना का पालन करते हुए घोषित किया जाएगा। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपने प्राप्तांक (स्कोर) सुधारने के लिए बाद में परीक्षाओं में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।’
Read More: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की एक से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं रद्द की
हालांकि, जो विद्यार्थी परीक्षा में बैठने का विकल्प चुनते हैं, उनके परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों को ही अंतिम प्राप्तांक माना जाएगा। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने आगे कहा कि 10वीं बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों को सुधार परीक्षा में शामिल होने का कोई मौका नहीं मिलेगा। बोर्ड द्वारा घोषित किए जाने वाला परिणाम ही अंतिम माना जाएगा।