राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए रिकॉर्ड तोड़ 1106 नए केस आए हैं और अब तक कुल 398 मौत भी हो चुकी है तो संक्रमितों की संख्या कुल 17386 हो चुकी है। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत कर कहा है कि लोग घबराए नहीं।
मीडिया से यह बोले सिसोदिया, की ये अपील
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बढ़ते केसों से घबराने की आवश्यकता नहीं है और मरीज बढ़ रहे हैं तो ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। सिसोदिया ने कहा कि अब तक आए कुल मरीजों में से 50 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं और अगर आस पास कोरोना हो तो डरें नही।
राजधानी में कोरोना मरीजों का टूटा रिकॉर्ड
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ 1106 नए केस आए हैं और इस तरह कुल मरीजों की संख्या 17 हजार पार हो गई है। वहीं अब तक मौत की संख्या 400 के लगभग पहुंच गई है। कोरोना के नए मामले सामने आते ही जा रहे हैं।