जीवन बीमाधारकों को फिर मिली राहत, 31 मई तक जमा हो सकेगा मार्च का प्रीमियम

Views : 2951  |  3 minutes read

कोरोना संकट व लॉकडाउन को देखते हुए इरडा ने जीवन बीमा पॉलिसी की रिन्यूअल के लिए दिए गए अतिरिक्त समय को एक बार फिर बढ़ा दिया है और जिन पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान मार्च में होना था उनका भुगतान अब 31 मई तक किया जा सकता है जिससे लोगों को राह​त मिलेगी।

इरडा ने दिया यह बयान

अपने एक बयान में इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) ने कहा है कि कोरोना व लॉकडाउन जारी रहने की वजह से लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं इसलिए यह फैसला लिया गया है। इस निर्णय से जिन लाइफ पॉलिसी धारकों की पॉलिसी मार्च 2020 में रिन्यूअल के लिए ड्यू थी वो अब अपनी इन पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान 31 मई 2020 तक कर सकते हैं। ग्रेस पीरियड बढने से ड्यू प्रीमियम के भुगतान के साथ ही पॉलिसी कवरेज का भी लाभ मिलेगा।

हेल्थ इंश्योरेंस में इरडा पहले दे चुका है ये राहत

गौरतलब है कि इससे पहले इरडा ने अप्रैल में बीमा कंपनियों को निर्देश दिए थे कि स्वास्थ्य बीमा अर्थात् हेल्थ इंश्योरेंस की किश्त ग्राहक से महीने,​ त्रैमासिक, छमाही आधार पर किश्त लें और बीमा धारक अब 31 मार्च 2021 तक इस तरह अपने हेल्थ बीमे की किश्तें जमा करा सकते हैं जबकि इससे पहले वार्षिक आधार पर किश्त जमा होेती थी।

COMMENT