गुरुग्राम में 11वीं मंजिल से कूद कर छात्र ने आत्महत्या की, इंस्टाग्राम मामले से जुड़े होने की पुलिस कर रही जांच

Views : 3304  |  3 minutes read
Student-Suicide-Gurugram

इंस्टाग्राम पर अश्लील चैट ग्रुप ‘बॉयज लॉकर रूम’ का मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गुरुग्राम में एक 17 साल के एक नाबालिग ने संदिग्ध परिस्तिथियों में आत्महत्या कर ली। यह मामला सेक्टर 53 थाना क्षेत्र का है। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, इस किशोर ने डीएलएफ फेज 5 के कॉर्टन एस्टेट सोसाइटी की 11वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। मृतक युवा शहर के नामी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन छात्र के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।

पुलिस ने अपने कब्जे में लिया छात्र का मोबाइल

घटनास्थल पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक छात्र का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अब गुरुग्राम पुलिस छात्र के सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस इस मामले में अपनी साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम की भी मदद ले रही है।

Read More: इंस्टाग्राम ग्रुप बॉयज लॉकर रूम की चैट वायरल होने के बाद दर्ज हुआ केस

घटना में किसी का कोई कसूर नही: परिजन

इधर, गुरुग्राम पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई के बाद छात्र का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। लड़के के माता-पिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि इस घटना में किसी का कोई कसूर नही है। पुलिस हर दृष्किोण से मामले की जांच कर रही है। स्कूल छात्र द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले में इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं वह ‘बॉयज लॉकर रूम’ अश्लील चैट केस से तो नहीं जुड़ा हुआ था।

COMMENT