आधार कार्ड में अब किसी तरह का परिवर्तन,सुधार करवाना और आसान हो जाएगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बैंकिंग संवाददाता (कॉरेस्पोंडेंट) के तौर पर कार्यरत 20 हजार सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) को इस तरह आधार अपडेट करने की मंजूरी दे दी है।
इस सुविधा से अब और आसान हुआ अपडेट कराना
सरकार की ओर से इस अनुमति के मिलने के बाद अब लोगों को अपने घर से दूर लंबी लाइन में जाकर नहीं लगना पडेगा और घर के पास जो भी कॉमन सर्विस सेंटर है वहां जाकर लोग अपने आधार में अपडेट करा सकेंगे।
यूआईडीएआई ने कॉमन सर्विस सेंटर्स को लिखा यह पत्र
इस मामले में यूआईडीएआई ने कॉमन सर्विस सेंटर्स को एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सिर्फ डेमोग्राफिक अपडेट की सुविधा दी जाए और ऑपरेटर्स व लोगों का सत्यापन फिंगरप्रिंट, आंखों की पुतलियों के माध्यम से किया जाए। इधर यूआईडीएआई का कहना है कि इस सिस्टम के जून 2020 के आखिर तक तैयार होने की संभावना है।
Read More: अब आधार से ड्राइविंग लाइसेंस होगा लिंक, यहां पढ़ें वो सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है
केंद्रीय मंत्रियों ने सोशल मीडया पर भी दी जानकारी
इधर इस नई सुविधा के मामले में मोदी सरकार में सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद व सूचना-प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने भी इस बारे में सूचना सोशल मीडिया पर भी दी है। केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा है कि सीएससी से जुड़े ग्रामीण स्तर के उद्यमी आधार का काम जिम्मेदारी व UIDAI की ओर से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार ही करें।