कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक विभिन्न खेलों से जुड़ी कई हस्तियों की ज़िंदगी खत्म कर चुका है। यहां तक कि इस वायरस के जबरदस्त प्रकोप को देखते हुए खेलों के महाकुंभ और जापान के टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स भी अगले एक साल के लिए टाल दिए गए हैं। इसी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब लिवरपूल और आयरलैंड के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिंसन की मौत हो गई है। उनकी मौत की ख़बर सामने आने के बाद से ही दुनियाभर में मौजूद रॉबिंसन के फैंस दुखी हैं।
लिवरपूल की खिताबी हैट्रिक में निभाई थी अहम भूमिका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइकल रॉबिंसन का निधन 61 वर्ष की उम्र में हुआ है। पूर्व स्ट्राइकर अब कमेंट्री करने का काम किया करते थे। रॉबिंसन के परिवार ने बताया कि वह पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने मार्बेला स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।
उल्लेखनीय है कि माइकल रॉबिंसन लिवरपूल की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने साल 1984 में लीग, लीग कप और यूरोपीय कप जीतकर खिताबी हैट्रिक लगाई थी। रॉबिंसन के निधन की ख़बरें मीडिया में आने के बाद अब कई खेल हस्तियों और बड़ी संख्या में उनके फैंस शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
Read More: कोरोना वायरस से पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर की हुई मौत
We’re deeply saddened by the passing of former player Michael Robinson, aged 61.
The thoughts of everybody at Liverpool Football Club are with Michael’s family and friends at this sad time.
Rest in peace, Michael. pic.twitter.com/o8Zu3hjICc
— Liverpool FC (@LFC) April 28, 2020