कोरोना से निपटने के बाद कई देशों के क्रिकेट बोर्ड की मदद करेगा बीसीसीआई

Views : 3696  |  3 minutes read
BCCI-India

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप्प हो गई है। इसके कारण भारतीय ​क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि, इस महामारी के बीच दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने फैसला किया है कि कोरोना वायरस से निपटने के बाद वह कई अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड की भी मदद करेगा। जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम कोरोना से हालात ठीक होने के बाद छोटे देशों के साथ ज्यादा मैच खेलेंगी, जिससे उन्हें फायदा होगा।

BCCI-India

द्विपक्षीय सीरीज के जरिए मदद की जाएगी

बीसीसीआई ने योजना बनाई है कि द्विपक्षीय सीरीज से खुद के राजस्व के साथ-साथ कई कमजोर क्रिकेट बोर्डों को भी फायदा पहुंचाने की कोशिश मैचों से होने वाली कमाई के जरिए की जाए। अगले एक साल के दौरान भारतीय टीम को श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा है कि जितनी जल्दी हो सके भारत उन सभी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करेगा, जो आगे आने वाली हैं।

बीसीसीआई के इस अधिकारी ने कहा है, ‘क्या आईसीसी गंभीर है जब उसे अक्टूबर में विश्व कप के लिए आठ स्थानों के उपलब्ध होने की उम्मीद है? क्या सभी सरकारें एक सोलह-देशों के विश्व कप आयोजन में आउटबाउंड यात्रा की अनुमति देंगी? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दिसंबर माह में टीम इंडिया के दौरे के लिए एक ही स्थान पर कई टेस्ट मैच आयोजित कराने के बारे में सोच रहा है। वे एक विश्व कप के लिए 8 स्थानों की व्यवस्था कैसे करेंगे?’

Read More: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 47वें जन्मदिन पर मां से मिला ये गिफ्ट

उन्होंने कहा, ‘जबकि हम जानते हैं कि भारत संभवत: बहुत कम समय में हर दूसरे देश का दौरा कर सकता है। मौजूदा घरेलू कैलेंडर में मैच जोड़ना और मौजूदा नुकसान को कवर करके अन्य सदस्य बोर्डों की मदद करना संभव है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि भारत में आयोजित होने वाली सीरीज में अतिरिक्त मैच आयोजित किए जा सकते हैं, जिससे प्राप्त होने वाली इनकम का एक हिस्सा मेहमान टीम को दिया जा सकता है।’

COMMENT