वुहान में अब नहीं है कोरोना संक्रमण का कोई केस, अंतिम मरीज को भी मिली छुट्टी

Views : 3357  |  3 minutes read

पूरे दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की शुरूआत का केंद्र माने गए चीन के वुहान शहर में अब इस महामारी का कोई मरीज नहीं है। खबरों के अनुसार वुहान में इस वायरस से पीडित आखिरी मरीज को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

तीन महीने बाद नहीं पाया गया कोई मामला

जानकारी के मुताबिक चीन के वुहान शहर में तीन महीने से ज्यादा समय के बाद ऐसा दिन आया है जब कोरोना संक्रमण का एक भी कोई केस नहीं आया है और अस्पताल ने महामारी से संक्रमित अंतिम मरीज को छुट्टी दे दी है।हालांकि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग यानि एनएचसी ने घोषणा की है कि 3 नए कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इनमे विदेश से लौटे दो चीनी नागरिक और एक स्‍थानीय संक्रमित व्‍यक्ति शामिल है।

Read More: चीन में लॉकडाउन खत्म होने के बाद शादी करने वालों की संख्या बढ़ी, क्रैश हुआ ऐप

वायरस से चीन में 80 हजार से ज्‍यादा लोग हुए संक्रमित

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन में 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए और 4633 के लगभग मरीजों की मौत भी हुई। हालांकि संक्रमित मरीजों में से 77 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए।

COMMENT